अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 100 करोड़ की लागत से सूत मिल चौराहे से नादा पुल तक 2.2 किलोमीटर और सूत मिल चौराहे से भाकरी रोड तक 4.7 किलोमीटर रोड का चौड़ीकरण और सड़क निर्माण का कार्य निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अलीगढ़ के ठेकेदार मैसर्स अमित ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है। इन दोनों महत्वपूर्ण सड़को का भी नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी का अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह अवर अभियंता ओम देव व पुष्कर को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने इस निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग को प्रत्येक दशा में मार्च 2026 तक दोनों सड़कों पर नागरिक सुविधाओं, फुटपाथ, डिवाइडर, नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट का काम प्रत्येक दशा में पूरा करने की डेडलाइन निर्धारित की। मौके पर नगर आयुक्त ने कहा मार्च 2026 तक यदि सभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो एजेंसी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।।
प्रोजेक्ट की प्रगति
नगर आयुक्त ने बताया कि सूतमिल जीटी रोड से भाकरी तक लगभग 4.7 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में तेजी से होता मिला मौके पर लगभग 3.5 किलोमीटर नाला निर्माण होना है जिसमें 2.3 किलोमीटर नाले का निर्माण हो गया है लगभग 3.5 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी हो गया है। सरसौल पुलिस चौकी से भारत पेट्रोल पंप तक नाला निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है, शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई है।
उन्होंने बताया सूतमिल से नादा पुल तक लगभग 2.1 किलोमीटर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का काम प्रगति पर है जिसमें लगभग 2 मीटर का फुटपाथ, डिवाइडर, इंटरलॉकिंग पार्किंग, दोनों साइडों पर नाले का निर्माण किया जाना है मौके पर इस रोड पर चोब सिंह इंटर कालेज से नादा पुल तक बने नाले को कवर्ड करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अधीनस्थों को रोड पर जलभराव को सीमेंट करने, नालो को पूरी तरह कवर्ड करने, प्रोजेक्ट में जहां नालों का प्रोविजन नहीं है वहां पर अतिरिक्त नाला निर्माण व आस पास की गलियों को रैंप के जरिये मुख्य सड़क से जोड़ने के के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त/सीईओ का कहना
दोनों रोड अलीगढ़ में प्रवेश के प्रमुख मार्ग है इस दोनो मार्गो के चौडीकरण व सड़क निर्माण से अलीगढ़ में प्रवेश मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावी बनेगी संबंधित कार्यदाही संस्था को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए है।
कमिश्नर/ चेयरपर्सन का कहना
कमिश्नर और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता सिंह ने कहा इन दोनों मार्गों के चौड़ीकरण से अलीगढ़ में प्रवेश मार्ग पर यातायात व्यवस्थित होने के साथ ही साथ अलीगढ़ में आने वाले लोगों को एक बदलता हुआ अलीगढ़ दिखाई देगा अलीगढ़ में बड़े वाहनों के आगमन की व्यवस्था सुगम बनेगी यात्रियों को राहत मिलेगी निश्चित रूप से अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत बनाई गई यह दोनों सड़के शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।