स्टेशन रोड निकट मधुपुरा व रामघाट रोड पद दीनदयाल हॉस्पिटल के पास जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को राहत देने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटवाया लगभग 200 वेंडर्स को हटाया गया साथ ही साथ 15 ई रिक्शा जो बार-बार चेतावनी के बाद भी जाम लगाने के लिए मुख्य भूमिका निभा रहे थे उन्हें ज़ब्त करके सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस को सुपुर्द करते हुए पुलिस लाइन भिजवाया गया। शनिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के निर्देशन एवं देखरेख मे नगर निगम अलीगढ़ द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से शहर में अतिक्रमण विरोधी संयुक्त अभियान चलाया गया।

अभियान मधुपुरा तिराहा, रेलवे स्टेशन के निकट क्षेत्र में चलाया गया, जहाँ बीते दिनों किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान की पुनरावृत्ति करते हुए पुनः कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने सड़क पर फैले अवैध कब्जों को हटवाते हुए सार्वजनिक मार्गों को मुक्त कराया। अभियान में यातायात पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान लगभग 15 अवैध ई-रिक्शा को जब्त कर पुलिस लाइन भेजा गया।
रामघाट रोड पर पंडित दीनदयाल अस्पताल के सामने सड़क पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कराया गया, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों एवं आम नागरिकों को आवागमन में सुगमता प्राप्त हुई। इसके पश्चात क्वार्सी चौराहे पर लगे रेडी-ठेले, खोमचे तथा अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा सड़कों पर किसी भी प्रकार का पुनः अतिक्रमण न होने पाए इसके लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है उन्होंने कहा कि नगर निगम अलीगढ़ द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान जनहित, यातायात सुगमता तथा स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से जारी रहेगा। नगर आयुक्त ने कहा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें तथा नगर निगम के प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, जिससे अलीगढ़ शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुंदर नगर के रूप में विकसित किया जा सके।