रोजाना अपनी दिनचर्या के मुताबिक शहर के बिना किसी को बताये वार्ड 87 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा को शुक्रवार सुबह-सुबह ऊपर कोट जामा मस्जिद के आसपास के एरिया में भ्रमण के दौरान ख़राब सफाई व कचरा उठान की खराब स्थिति मिलने पर स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस देने के साथ ही साथ इस क्षेत्र में सफाई के लिए जिम्मेदार कंपनी सुखमा कंपनी के सुपरवाइजर शिवम को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए। तो वही नगर आयुक्त ने वार्ड 87 ऊपरकोट जामा मस्जिद को जाने वाले सब्जी मंडी चौराहे के रास्ते पर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई मौके पर नगर आयुक्त ने एक हलीम विक्रेता और दो सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध 10000 रुपए जुर्माना की कार्रवाई करते हुए तत्काल जुर्माना वसूल करने के निर्देश संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को दिए।

शुक्रवार सुबह अपने दैनिक दिनचर्या के मुताबिक बिना किसी को बताएं भ्रमण पर पहुंचे नगर आयुक्त ने पार्षद वार्ड 87 ऊपरकोट जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द क्षेत्र चिराग चियांन, टनटनपाड़ा हाथी पुल, बनियापाड़ा, उस्मान पड़ा, घास की मंडी कोतवाली रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जामा मस्जिद के सामने हाथी पुल को जाने वाली मुख्य सड़क पर जगह जगह कचरे, धूल मिट्टी व कचरा जमा मिला, मौके पर देखने में प्रतीत हो रहा था कि इस सड़क पर काफी दिनों से कोई सफाई नही की गई है। निरीक्षण में जगह-जगह छोटे बड़े कचरे के ढेर पड़े हुए थे, हाथीपुल पर चढ़ने वाली सीढ़ियों पर कचरे के ढेर मिले, चिराग चियांन में बिना जाली लगे खुला नाला बहता हुआ मिला, चिराग़ चियांन की सीढ़िया पर कचरा जमा मिला, नालियां ओवरफ्लो मिली व इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारी भी ना के बराबर मिले। मौके पर क्षेत्र की स्थिति को देखकर नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल व सुखमा कम्पनी के सुपरवाइजर शिवम से सफाई में लापरवाही की वजह पूछी। मौके पर प्रथम दृष्टता नगर आयुक्त को स्वच्छता निरीक्षक और कंपनी सुपरवाइजर की लापरवाही देखने को मिली नगर आयुक्त ने मौके पर ही स्वच्छता निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस देने और कंपनी के सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से हटाने की निर्देश दिए।
चिराग़ चियांन में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक रामजीलाल से अर्बन कंपनी की आईईसी टीम द्वारा निर्धारित वार्डों में गतिविधि शुरू करने के बारे में पूछा गया संबंधित स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि अर्बन कंपनी हेड एहसान सैफी ने कम्पनी के पास टीम कम होने के बारे में कहा है जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और पूछा अर्बन कंपनी ने अगर टीम नहीं लगाई है तो आपने मुझे बताया। मौके पर नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए अर्बन कंपनी के विरुद्ध निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में 5 लाख का जुर्माना तत्काल प्रभाव से लगाने के निर्देश दिए।
सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचे नगर आयुक्त को कोतवाली जाने वाली सड़क पर बार-बार चेतावनी के बावजूद सब्जी विक्रेता और हलीम विक्रेता द्वारा अतिक्रमण करने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई मौके पर दो सब्जी विक्रेता और एक हलीम विक्रेता से 10000-10000 रुपए जुर्माना के रूप में वसूलने की निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा ” सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी वार्ड का औचक निरीक्षण किया जाएगा अगले 7 दिवस में सभी प्लॉट को कचरा मुक्त बनाना है संबंधित सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से हटाने और स्वच्छता निरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।