विद्यार्थियों की सफलता में खेल समिति व प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान
वाराणसी: सनबीम कॉलेज फॉर वुमेन, भगवानपुर, वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए अंतर महाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता 2025-2026 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जो खेल भावना और शतरंज के प्रति उनकी गहरी रुचि को दर्शाता है।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या प्रभावशाली रहीबालिका वर्ग में 7 महाविद्यालयों से कुल 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जबकि बालक वर्ग में14 महाविद्यालयों से कुल 48 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय, सोयेपुर के कुल 12 विद्यार्थियों (6 छात्र और 6 छात्राओं) ने इस प्रतियोगिता में न केवल भाग लिया बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया।
डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने न केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि सामूहिक इवेंट में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया ।बालक वर्ग की टीम ने सामूहिक प्रदर्शन में टीम विनर (प्रथम स्थान) का खिताब हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
तो वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन बालिका वर्ग में कृति गुप्ता ने चौथा स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में अभिनव शुक्ला ने भी चौथा स्थान अर्जित किया। आयोजन समिति ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी सफल भागीदारी के लिए बधाई दी।
डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता में महाविद्यालय की खेल समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यार्थियों को प्रेरित करने, उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने और मार्गदर्शन प्रदान करने में खेल समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद चौबे,सदस्य विकास कुमार प्रजापति,सदस्य डॉ. जूही श्रीवास्तव की महती भूमिका रही।
महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, “यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि डॉ. घनश्याम सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंतर महाविद्यालयीन शतरंज प्रतियोगिता में इतनी शानदार सफलता अर्जित की है।
हमारे बालक वर्ग की टीम को टीम विनर (प्रथम स्थान) का खिताब जीतने पर मैं विशेष रूप से बधाई देता हूँ। यह उपलब्धि न केवल आपके खेल कौशल, बल्कि आपकी एकाग्रता, रणनीति और सामूहिक प्रयास को दर्शाती है। कृति गुप्ता और अभिनव शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत प्रदर्शन में चौथा स्थान प्राप्त करना भी अत्यंत सराहनीय है।
मैं खेल समिति के अध्यक्ष – श्री अरविंद चौबे एवं सदस्य विकास कुमार प्रजापति और डॉ. जूही श्रीवास्तव को भी उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रेरणादायक सहयोग के लिए साधुवाद देता हूँ। आप सभी ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह सफलता दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प और सही दिशा में प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आप सभी का भविष्य उज्जवल हो, मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं।”

महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह एवं प्राचार्य डॉ आनंद सिंह ने सफ़लता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अपने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को काशी विद्यापीठ इंटर कॉलेजिएट शतरंज प्रतियोगिता में उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए हृदय से बधाई देते हैं।
बालक वर्ग द्वारा सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करना महाविद्यालय के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है। शतरंज का खेल दिमाग की कसरत है और आपकी यह विजय सिद्ध करती है कि हमारे विद्यार्थी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट हैं।
समिति ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गहरा हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच शतरंज के खेल को बढ़ावा देने में सफल रही, जिससे मानसिक कौशल और एकाग्रता को बल मिला।