शहर की स्वच्छता को नई दिशा देने और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा एक महत्त्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल की गई है। डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को प्रभावी बनाते हुए शहर की गलियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम ने छत्तीसगढ़ के स्वच्छता मॉडल पर आधारित बड़ा कदम उठाया है। देश के स्वच्छतम शहरों में अग्रणी अंबिकापुर एवं रायपुर में कार्य कर चुकी प्रतिष्ठित आईईसी एजेंसी विनय टेकेडु प्राइवेट लिमिटेड (रायपुर, छत्तीसगढ़) को अलीगढ़ में तैनात किया गया है।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के 90 पार्षद वार्डों में अगले चार महीनों में 80% डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा एजेंसी को वर्तमान कूड़ा कलेक्शन का विस्तृत डेटा उपलब्ध करा दिया गया है। लगभग 10 लाख रुपये प्रति माह के मानदेय पर यह एजेंसी प्रत्येक वार्ड में 40–50 सदस्यीय टीम तैनात करेगी, जो हर घर में मॉनिटरिंग कर लोगों को सुबह-सुबह निगम की गाड़ी में कचरा देने के लिए प्रेरित करेगी। आगामी महीनों में कूड़ा संग्रहण में हुई वृद्धि का मूल्यांकन कर एजेंसी के कार्य की समीक्षा की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा जिन घरों में नगर निगम अथवा अर्बन कंपनी द्वारा संवाद स्थापित करने के बावजूद कचरा निगम की गाड़ी में नहीं दिया जा रहा, उन घरों को चिन्हित कर चालान की कार्रवाई की जा रही है। घर-घर से कचरा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करना निगम की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।
नगर आयुक्त का एक्शन
इसी क्रम में सफाई समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सबसे खराब स्वच्छता व कूड़ा संग्रहण वाले वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर नई आईईसी टीम को भेजने के निर्देश दिए थे। लेकिन स्वच्छता निरीक्षक व नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन सेल के संयोजक रामजीलाल द्वारा बिना अनुमति टीम को वार्ड 42 रसलगंज भेज दिया गया, जबकि यह वार्ड पहले से ही बेहतर स्थिति में है। मौके पर संतोषजनक उत्तर एवं डेटा न देने पर नगर आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित निरीक्षक का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही डीपीएम नोशी की कार्यशैली पर भी निदेशालय को पत्र भेजने के आदेश दिए गए।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए बेहद जरूरी है कि लोग स्वच्छता के प्रति व्यवहार को बदलें इस दिशा में नगर निगम ने एक छोटा सा प्रयास किया है स्वच्छ शहरों में शामिल अंबिकापुर और रायपुर से टीम बुलाई गई है जो लोगो को समझाएगी नगर निगम अपील करता है टीम द्वारा समझायी बातों पर अमल करें शहर की स्वच्छता में भागीदार बने।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा
स्वच्छता के प्रति सेवा भाव से ही अंबिकापुर इंदौर रायपुर भोपाल लखनऊ मुंबई जैसे शहर देश के चुनिंदा स्वच्छ शहरों में शामिल हो सके हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है अलीगढ़वासी भी अपने शहर अलीगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करेंगे आईईसी टीम को लगाया जाना एक अभिनव प्रयास है।