कल्याण सिंह हेरिटेज सेंटर में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभियंत्रण खण्ड कार्यालय के अंतर्गत संचालित पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना (शहरी) 1.0 एवं 2.0 तथा मुख्यमंत्री नरेगा, अनुसूचित एवं मिश्रित बस्ती विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को योजनाओं की प्रगति पर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्त नवीन ऑनलाइन आवेदनों की स्थानीय स्तर पर असंतोषजनक स्थिति पर नगर आयुक्त ने कड़ा नाराज़गी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत चण्डौस, गभाना, जलाली, जटरई, जवां सिविल लाइन एवं क्वार्सी में लंबित आवेदनों की तत्काल जांच कर 02 दिसम्बर तक लक्ष्य के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने स्वनिधि योजना में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण स्वीकृति और वितरण हेतु बैंकों द्वारा धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की और बैंकर्स को निर्देशित किया कि योग्य लाभार्थियों की फाइलों को तात्कालिक स्वीकृति देते हुए ऋण वितरण तेजी से पूर्ण किया जाए।
नगर आयुक्त ने बैंक अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जब तक लाभार्थी स्वयं ऋण लेने के लिए उपस्थित न हो जाएँ, फाइलों को रिटर्न न किया जाए। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को डिजिटल एप्लीकेशन वर्क फ़्लो को सक्रिय रखने तथा नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि जनवरी 2025 से जून 2025 तक कुल 16,794 ऑनलाइन सत्यापन नगर निगम, नगर पंचायतों एवं नगर निकायों द्वारा पूर्ण किए गए हैं। शेष आवेदनों के 15 दिवस के भीतर सत्यापन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर आयुक्त ने तृतीय ऋण का भुगतान करने वाले लाभार्थियों को रुपये 30,000 तक के क्रेडिट इनेबलमेंट हेतु लाभान्वित करने के लिए बैंकों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र लाभार्थियों तक पहुँचे, यह नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में पारदर्शिता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए लक्ष्यों को निर्धारित समय से पूर्व प्राप्त करें।।
बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह एंव तपस्या यादव, परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार, प्रभारी अधिकारी पी०एम० स्वनिधि योजना नगर निगम राम किशोर कमल, अधिशासी अधिकारी अरविन्द सिंह, ब्रजेन्द्र चौधरी, परवीन सिंह, रमा दूबे एंव अनामिका, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा अनीस अहमद एंव राधे श्याम, सामुदायिक आयेजक सुल्तान अहमद, रोबिन सिंह, अंकुश कुमार एंव अब्दुल रऊफ, अवर अभियन्ता शिवराम सिंह तथा समस्त जिला समन्वयक बैंक आदि उपस्थित रहें।