मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सी.एम. ग्रिड्स) योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पैकेज 1 के अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क़्वार्सी थाने तक 2.65 मीटर लम्बी सड़क निर्माण कार्य, पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 19 करोड़ 5 लाख की लागत से वार्ड 32 व 82 में स्वर्ण जयंती नगर चौराहे से रमेश विहार रोड लगभग 1.56 मीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य व पैकेज 2 अंतर्गत लगभग 29 करोड़ 58 लाख की लागत से वार्ड 11, 15 व 34 में ख़ैर रोड स्थित हीरा लाल की पुलिया से नादा पुल चौराहा तक 2.56 मीटर लंबी सड़क निर्माण का नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए धीमी गति से निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदाही एजेंसी मेसर्स फर्म मैसर्स कोनार्क एसोसियेट गाज़ियाबाद व मेसर्स पी0पी0एस0 बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड बुलंदशहर पर अलग अलग 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

शुक्रवार को नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड की इन सड़को के निर्माण का निरीक्षण किया। रामघाट रोड पर आरसीसी से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के समय सीएम ग्रिड के सिविल इंजीनियरों और कार्यदाई एजेंसी को युद्ध स्तर पर ट्रैफिक नियमों का पालन और निर्माण सेड पर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए तेजी से निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सड़क व नाला निर्माण में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, कार्य की गति और साइट प्रबंधन को प्रभावी बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। नगर आयुक्त ने कहा अगले साल 15 फरवरी तक प्रत्येक दशा में इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना है यदि इस डेडलाइन में ज़रा भी लापरवाही दिखाई दी तो संबंधित दोनों फर्म ब्लैकलिस्ट करते हुए पुनः ई टैंडर की कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने रामघाट रोड ख़ैर रोड व रमेश विहार के निरीक्षण में मौके पर ही कार्य की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट रूप से कहा कि यह परियोजना माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ताहीन कार्य को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर आयुक्त का एक्शन
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर ही गंभीर लापरवाही पर तत्काल कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कार्यदायी संस्था मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन व मेसर्स पी0पी0एस0 बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड बुलंदशहर पर 30-30 लाख का जुर्माना लगते हुए सुधार के लिए 15 दिन की मोहलत दी है
नगर आयुक्त ने कहा
माननीय मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप अलीगढ़ को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में तीनों सड़के अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोई भी निर्माण कार्य मानकों से समझौता कर के नहीं किया जाएगा। जन अपेक्षाओं, पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी। संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना के सभी घटक समयबद्ध, पारदर्शी और तकनीकी मापदंडों के अनुरूप हों।