सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की अगुवाई में मदार गेट पुलिस चौकी आगरा रोड से खिरनी गेट पुलिस चौकी आगरा रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया। अभियान के दौरान सड़क एवं नाली पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन द्वारा तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कराया गया तथा सार्वजनिक मार्गों पर फैले अवैध अतिक्रमण सामान को मौके पर ही जप्त किया गया।

नगर निगम टीम के साथ निर्माण विभाग से क्षेत्रीय सुपरवाइज़र हाकिम सिंह, राजस्व निरीक्षक दिनेश सिंह तथा स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा, जिसने अभियान को सुचारू एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर आयुक्त ने कहा शासन के निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा जिन स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है उसकी नियमानुसार सूची बनाकर पत्र सहित संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो।
नगर आयुक्त ने कहा जो लोग सड़क या सड़क किनारे फुटपाथ की पटरी पर अतिक्रमण किया है वो तुरंत हटा ले अन्यथा की स्थिति मे नगर निगम द्वारा उनका सामान जब्त कर एवं भारी जुर्माना वसूला जायेगा।