वाराणसी: मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी श्री बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का चौथा लीग मैच आज 01 दिसम्बर 2025 सोमवार को कार्मिक विभाग और विद्युत लोको शेड के बीच खेला गया । कार्मिक विभाग ने टॉस जीतकर पहले विद्युत लोको शेड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया । विद्युत लोको शेड की पूरी टीम 15.2 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई । विद्युत लोको शेड की तरफ से अतुल ने 22 बांल पर तीन चौके की मदद से 23 रन और संतोष ने 27 बाल पर चार चौके की मदद से 24 रन बनाए ।

कार्मिक विभाग की तरफ से भृगेन्द्र प्रताप सिंह ने शानदार बोलिंग करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए, राहुल और अमित को दो- दो तथा अनिल को एक विकेट प्राप्त हुआ । 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई कार्मिक विभाग की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिया । कार्मिक विभाग की तरफ से राहुल भट्ट ने शानदार बैटिंग करते हुए 36 बाल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन, अनिल श्रीवास्तव ने 35 बाल पर दो चौके की मदद से 25 रन तथा सीनियर डीपीओ अभिनव सिंह ने 7 बाल पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए । भृगेंद्र प्रताप सिंह को शानदार बॉलिंग के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । 02 दिसम्बर, 2025 टी-20 प्रतियोगिता का पांचवा लीग मैच सिंगनल और विद्युत(टी.आर.डी) के बीच खेला जाएगा ।