फिट इंडिया चाइल्ड रन का आयोजन

बच्चों की प्रतिभा की सराहना एवम उत्साहवर्धन करते हुए उनको पुरस्कृत किया

वाराणसी : पूर्वांचल खेल संघ एवं क्रीड़ा भारती वाराणसी ज़िला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में फिट इंडिया चाइल्ड रन  के तहत स्कूल के बच्चों के लिए फिट इंडिया चाइल्ड रन का  आयोजन संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर में किया गया इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अतुलानंद रचना परिषद के सचिव * राहुल सिंह *एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. वन्दना सिंह निदेशिका, संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल  एवं प्रिंसिपल डॉ नीलम सिंह रहीं, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना एवम उत्साहवर्धन करते हुए उनको पुरस्कृत किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती की ओर से पंकज श्रीवास्तव (काशी प्रांत-अध्यक्ष) एवं पवन सिंह (जिलाध्यक्ष) वाराणसी ने किया कार्यक्रम के संयोजक और क्रीड़ा भारती वाराणसी के ज़िला मंत्री आनंद पाठक ने सफल आयोजन होने पर सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनक राय ज़िला उपाध्यक्ष वाराणसी डी के श्रीवास्तव एवं अभिषेक सिंह जी जो की USA  से पधारे थे की  गरिमामई उपस्थिति थी।

Loading

Translate »