उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा अनुरूप अलीगढ़ में चौमुखी विकास को रफ़्तार देने की दिशा में प्रयासरत महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के सार्थक प्रयासों के फल स्वरुप नगर निगम द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत जीटी रोड ब्लू बर्ड स्कूल से मसूदाबाद बस स्टैंड तक तथा नुमाइश ग्राउंड तिराहे से अशोक चक्र जेल पुल तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। परियोजना की लागत स्वीकृत धनराशि ₹4,90,10,624.00 है, जबकि ई निविदा के माध्यम से ₹4,80,30,411.00 की धनराशि के आधार पर उक्त कार्य न्यूनतम ई निविदादाता मैसर्स क्रिएटिव बिजनेस एसोसिएट्स को सौंपा गया है जिसे 60 से 70 दिवस की समयावधि में पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है।

सोमवार को महापौर प्रशान्त सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, जॉइंट मजिस्ट्रेट/अपर नगर आयुक्त द्वितीय शुभांशु कटियार, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, पार्षद योगेश सिंघल, पुष्पा देवी व दिनेश भारद्वाज ने पूजा अर्चना के साथ जी.टी. रोड निकट लुईसा स्कूल के पास इस कार्य का शुभारंभ किया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने परियोजना के बारे में बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण कार्य की कुल लंबाई लगभग 1.30 किलोमीटर है, जिसमें जीटी रोड ब्लू बर्ड स्कूल से मसूदाबाद बस स्टैंड तक 1.00 किलोमीटर तथा नुमाइस ग्राउंड तिराहे से अशोक चक्र जेल पुल तक 0.30 किलोमीटर क्षेत्र सम्मिलित है। प्रस्तावित कार्यों में पौधारोपण, गमले लगाने, हरित पट्टी विकसित करने, सफाई एवं लेवलिंग, लैंडस्केपिंग, सजावटी स्ट्रीटलाइट्स की स्थापना, पैदल यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं दिशा-निर्देश संकेतक, सजावटी स्टोन रेलिंग, डस्टबिन की स्थापना तथा भवनों के प्रवेश बिंदुओं पर स्टोन बोलार्ड पहली दफ़ा राष्ट्रभक्ति,भारत माता की मूर्ति,भारतीय संविधान के 3D Murals से सजेंगी शक्ति चौक व बनेंगी आकर्षण का केंद्र आदि कार्य शामिल है।
उन्होंने बताया इस परियोजना के दूसरे चरण में सिटी स्कूल तहसील तिराहे से माल गोदाम तक सड़क का कायाकल्प कराए जाने की योजना बनाई गई है इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
नगर निगम का प्रयास व उद्देश्य इस परियोजना के माध्यम से शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाना तथा आम नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। लगभग 60 दिनों के रिकॉर्ड समय में इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम यातायात प्रदान करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम यातायात प्रदान करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है।
यह योजना न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी बल्कि नागरिकों को पैदल पथ, ग्रीन बेल्ट और ब्यूटीफिकेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत नुमाइश मैदान तिराहा पर भारत माता मूर्ति तथा boundary walls पर मातृशक्ति एवं भारतीय संविधान व देशभक्ति संबंधित 3D Murals स्थापित किए जाएंगे जिससे शहर वासियों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा और देश के प्रति गौरव बढ़ेगा।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा
यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में अलीगढ़ में विकास और विश्वास प्रबल हो रहा है। केंद्र ब प्रदेश सरकार दिल खोलकर विकास एवं जनहित परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त कर रही है। मैं हृदय से माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि उनके मार्गदर्शन में अलीगढ़ विकसित उत्तर प्रदेश की परिभाषा को साकार रूप देने का प्रयास करेगा। ये परियोजना अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में जेल पुल चौराहे पर मातृव शक्ति चौक का निर्माण व नुमाइश ग्राउंड सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा दूसरे चरण के लिए भी नगर निगम द्वारा अभी से कवायद के लिए सड़कों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निश्चित रूप से यह परियोजना शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी जब लोग इस सड़क से गुज़रेंगे तो उन्हें देश भक्ति का जज़्बा पैदा होगा और बदलते हुए स्मार्ट अलीगढ़ को देखकर आश्चर्यचकित होंगे शहरवासियों को नई पहचान और गर्व का अनुभव होगा।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता राजवीर सिंह, कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना, स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसान रब, हाकिम सिंह आदि मौजूद रहे।