बॉलीवुड फिल्म *सन्देह* सस्पेंस म्यूजिकल थ्रिलर है एक कम्पलीट पैकेज : संजय राय

इम्लप्स सिने इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनने वाली बॉलीवुड फिल्म *सन्देह*

इम्लप्स सिने इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनने वाली बॉलीवुड फिल्म *सन्देह* जिसे संजय रॉय ने प्रस्तुत किया है,  जिसकी शूटिंग अभी हाल ही में उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियो में पूरी हो गई है। इसकी ज्यादातर शूटिंग लखनऊ के आसपास हुई है।

फ़िल्म के निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव है सह निर्माता सोनी रॉय और लेखिका श्वेता श्रीवास्तव है। फ़िल्म निर्देशक अयाज़ खान के निर्देशन में बनी है..फ़िल्म अगले साल फरवरी में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी, अगर बात की जाए इस आने वाली फिल्म सन्देह के गानों की तो इसमे 4 गाने है, जो कि काफी उम्दा है म्यूजिक विदित रावत का है। संजय रॉय का कहना है कि फिल्म  सभी वर्गों के द्वारा पसंद की जाने वाली है ये एक सस्पेंस म्यूजिकल थ्रिलर है एक कम्पलीट पैकेज। 

फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता प्रशांत पांडे, प्रोडक्शन हेड भास्कर शुक्ला और क्रिएटिव हेड अनुपमा अवस्थी है। सन्देह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म है जिसके कलाकार पुलकित रायजादा, रिया कपूर, पवन विक्रम, नीतीश, रितिका, सोनम, शिवानी सौम्या, रोहित श्रीवास्तव, दुष्यंत सिंह,दिनेश त्रिवेदी,संजय रायजादा, संजय अस्थाना,प्रदीप श्रीवास्तव,गौरव कुमार, अंशुमान श्रीवास्तव,गुड्डू, अनुपमा अवस्थी, विजयता सिंह, मास्टर रुद्र,मास्टर अदृज,मास्टर अथर्व व अन्य ने अपनी अदाकारी से इस आने वाली फिल्म *सन्देह* को सजाया है।

Loading

Translate »