अलीगढ़: जल्द दूधिया एलईडी लाइटों से जगमगायेगा अलीगढ़- लाइट डिपार्टमेंट को नगर आयुक्त ने दी अहम जिम्मेदारी-ईदुल अज़हा पर 3 दिन मिलेंगी दोपहर 2 से 4 अतिरिक्त पेयजलापूर्ति। श्रावण मास में मंदिर-ईदुल अज़हा पर मस्जिद-ईदगाह पर होगी चाक चौबंद व्यवस्था-चमकेगे मंदिर मस्जिद। श्रवण मास बकरीद पर चौकस इंतिजाम का महापौर और नगर आयुक्त ने किया वादा-पॉइंट टू पॉइंट व्यवस्थाओं के लिए नगरायुक्त ने सौपे दायित्व।
दोनों त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त ने थाना वाइज़ बनाये 5 सेक्टर-हर सेक्टर में निगरानी के लिये 32 अधिकारी, 1000 सफाई कर्मी की क्विक एक्शन 80 टीमें रहेंगी मुस्तैद। बकरीद पर नगर निगम इंतिजामों को लेकर नगर आयुक्त ने जारी की एडवाइज़री-29, 30 जून और 1जुलाई को प्रतिबंधित रहेगा पशुओं का घूमना-पशुपालकों को नोटिस देने की कार्यवाही।
बक़रीद पर अतिरिक्त पानी की सप्लाई होंगी दोपहर 2 बजे से 4 बजे पेयजलापूर्ति-राउण्ड दाॅ क्लाक एक्टिव रहेगा नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 05712750250। अपशिष्ठों को खुले में फेंकना व आवारा पशुओं का विचरण रहेगा प्रतिबंधित-कूड़ेदान व मोबाइल टेम्पो टिपर जगह जगह मूवमेंट पर रहेंगे-कुर्बानी के अपशिष्ठों को सड़क नाले नालियों में न फेंकने की महापौर व नगर आयुक्त ने की अपील।
——————————–
आगामी 29 जून को बकरीद व उसके बाद श्रवण मास के पर्व को देखते हुये नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम स्तर से की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की और परम्परागत सभी इंतिजामो को बेहतरीन तरीक़े से कराने के लिए अधीनस्थों को जिम्मेदारी तैय की।
नगर आयुक्त ने बताया बकरीद़ पर परम्परागत की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम के सभी अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया गया है नगर निगम का प्रयास 28 जून तक शाहजमाल ईदगाह, जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़ ईदगाह, ऊपरकोट जामा मस्जिद सहित महानगर की सभी धार्मिक स्थलों व मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का रहेगा।
बकरीद की व्यवस्थाओं के लिये प्रमुख स्थानों पर पढ़े जाने वाली परम्परागत नमाज़ व तीन दिन तक चलने वाली कुर्बानी को देखते हुये 6 सेक्टर बनाये गये है। सेक्टर-01 शाहजमाल ईदगाह क्षेत्र, सेक्टर-02 ऊपरकोट जामा मस्जिद क्षेत्र, सेक्टर-03 हाथीपुल व देहलीगेट क्षेत्र, सेक्टर-04 जमालपुर ईदगाह क्षेत्र, सेक्टर-05 जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र व सेक्टर 6 ईदगाह शाह जमाल कैम्प व्यवस्था बनाये गये है।
सेक्टर-01: शाहजमाल ईदगाह सेक्टर प्रभारी राज किशोर प्रसाद, उप नगर आयुक्त 6396230033 अधिशासी अभियन्ता(निमाण) अशोक भाटी: 9312237282, सहायक अभियन्ता जल लक्ष्मण सिंह: 9456210426, एसएफआई विशन सिंह: 9455807191, एसएफआई अनिल सिंह: 9045202535, अवर अभियन्ता अमरीश वर्मा: 9450946154, आरआई प्रवीण सिंह: 8181998777, प्रकाश निरीक्षक मोहन सक्सैना: 9634112998, पेयजल प्रभारी विष्णु कुमार: 8923377116
सेक्टर-02: ऊपरकोट जामा मस्जिद सेक्टर प्रभारी पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त 7234810773 कर अधीक्षक राजेश जैन: 9450332393, अवर अभियन्ता जल नरेन्द्र सिंह: 9358061463, एसएफआई रामजीलाल: 8052336105, राजस्व निरीक्षक राकेश चाहर: 8382053201, राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह: 9368138399, सीवर प्रभारी वाशिष्ठ कुमार: 9997451666, लिपिक स्वास्थ्य चिरंजीलाल: 9412444516, सहायक अभियन्ता योगराज सिंह: 9760323975
सेक्टर-03: जमालपुर ईदगाह क्षेत्र सेक्टर प्रभारी विनय राय मु0कर निर्धा0अधि0 9198307692 कर अधीक्षक राज किशोर कमल: 9412167038, एसएफआई प्रदीप पाल: 7905580148, आरआई आलोक वर्मा: 8181998777, टैंकर प्रभारी सुशील: 9412640701, सैनेटरी सुपरवाइज़र विनोद कुमार: 8791681450
सेक्टर-04: जीवनगढ़ ईदगाह क्षेत्र सेक्टर प्रभारी ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त 9411090288 कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह: 6399883870, सहायक अभियन्ता योगराज सिंह: 9760323975, एसएफआई अनिल आजाद: 9568002829, राजस्व निरीक्षक करनपाल सिंह: 7351798921, सीवर प्रभारी दिव्यांशू: 7906958525, सैनेटरी सुपरवाइज़र विष्णु गोपाल: 8057102222, एसबीएम लिपिक मनीष तिवारी: 9756515253
सेक्टर-05: हाथीपुल व देहलीगेट सेक्टर प्रभारी दलवीर सिंह, जैडएसओ कर अधीक्षक बैचेन सिंह: 9454590336, एसएफआई रमेश चन्द्र सैनी: 8057839999
सेक्टर-06: प्रशासनिक कैम्प ईदगाह शाहजमाल सेक्टर प्रभारी कर अधीक्षक सभापति यादव: 9412444005, राजस्व निरीक्षक राकेश बाबू टार्जन: 8923405398, राजस्व निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह: 7906090129, मुख्य कार्यालय लिपिक शैलेन्द्र सिंह: 9568002439, नाज़िर लिपिक संजय सक्सैना: 7906938741।
नगर आयुक्त ने बताया इस बार श्रावण मास व बकरीद को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षद वार्डों में लाइट के पॉइंट को प्रकाशवान बनाने का लक्ष्य रखा गया है बक़रीद पर नियमित पेयजल आपूर्ति के अलावा दोपहर 2:00 से 4:00 तक अतिरिक्त पेयजल सप्लाई दी जाएगी।
महाप्रबंधक(जल) अनवर ख्वाजा इदुल जुहा के अवसर सम्पूर्ण महानगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायेगें और परम्परागत रूप से ईदगाह, जामा मस्जिद, थाना देहली गेट, सब्जी मण्डी, हाथी पुल, जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़ ईदगाह आदि क्षेत्रों पर पानी के टेंकर खड़े कराने की व्यवस्था करायेंगे व वर्षा की संभावना को देखते हुये धार्मिक स्थलों के आस-पास पम्प सैट की व्यवस्था मय जनरेटर के किया जाना सुनिश्चित करायेगें।
मुख्य अभियंता सुरेश चंद इदुल जुहा के अवसर पर शाहजमाल, जमालपुर, जीवनगढ़ ईदगाह, एवं ऊपकोट जामा मस्जिद, की ओर जाने वाले मार्गों पर यदि कहीं कोई गड्डे आदि हों तो उसको अनिवार्य ठीक कराया जाना सुनिश्चित करेगें। इसके साथ-साथ वर्षा होने पर जल भराव आदि की स्थिति उत्पन्न होने की आंशका को दृष्टिगत रखते हुये निर्माण विभाग स्टोर में एक गैंग मय कर्मचारियों के पर्याप्त मात्रा में बालू आदि के कट्टे भरवाकर रखवाया जाना भी सुनिश्चित करेगें।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार महानगर की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। इदुल जुहा के दिन प्रातः काल सम्पूर्ण महानगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करेगें।
समस्त एसएफआई इदुल जुहाॅ के अवसर पर समस्त खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने वार्ड व तैनाती स्थल की सफाई व्यवस्था के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें और कुर्बानी के अवशेष किसी भी दशा में खुले में न पड़े रहें और कुर्बानी के अवशेषों के प्रतिदिन निस्तारण व उठाये जाने में किसी भी तरह की लापरवाही के लिये सम्बन्धित समस्त खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।
समस्त जोनल अधिकारी(जोन) समस्त जोनल अधिकारी इदुल जुहाॅ हेतु बनाये गये सेक्टर के अतिरिक्त अपने अपने जोन में इदुल जुहाॅ के अवसर पर नगर निगम सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद, मदरसा व ईदगाह के प्रबंधन समिति, मुल्ला मौलवी व मुतवाली से संपर्क कर कुर्बानी के अवशेषों को हटवाने के लिए व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त कलस्टर प्रभारी( पार्षद वार्ड) इदुल जुहाॅ के अवसर पर तीन दिन तक नियमित अपने वार्ड में मुस्तैद रहेगें और कुर्बानी के अवशेषों को निस्तारित कराये जाने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें उक्त दोनों पर्व पर किसी भी तरह की लापरवाही पार्षद वार्ड में पाये जाने पर सम्बन्धित कलस्टर प्रभारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।
प्रभारी कंट्रोल रूम इदुल जुहा के अवसर पर जामा मस्जिद, जमालपुर ईदगाह तथा शाहजमाल ईदगाह के आस-पास नमाज़ से पूर्व कैटल क्रेचर टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाया जाना सुनिश्चित करेगें।
प्रभारी वर्कशाॅप मनोज कुमार प्रभात 8 इदुल जुहा के दिन वर्कशाॅप वाहनों को प्रातः 5 बजें कार्य पर निकलने एवं कुर्बानी अवशेषों को उठवाने के मोबाइल वाहन, कॉम्पेक्ट बिन्स मोबाइल टेम्पो परम्परागत पॉइंट पर लगवाएंगे।
डाॅ0राजेश कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधि0 इदुल जुहा के अवसर पर नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें और खुले में घूमने वाले पशुओं के स्वामियों पर कार्यवाही कराएंगे।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादवने बताया कि कुर्बानी के अपशिष्ट को दफ़नाने के लिए दो जगह चिलकोरा व स्लाटर हाउस पर बड़े गड्ढे खुदवाए गए है साथ साथ ही 48 स्थानों पर कुर्बानी अपशिष्ट डालने के लिए 48 कूड़ेदान, 20 ट्रैक्टर ट्राली, 15 मोबाइल ट्रैक्टर, 25 मोबाइल टेम्पो को लगाया गया जो लगातार तीन दिन एरिया में घूमते रहेंगे 15 पेयजल टैंकर भरवाकर रखें गए है। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी पम्पिंग स्टेशन एक्टिव रखने अतिरिक्त पंप सेट, वाहन, लेबर, की समुचित व्यवस्था के लिए सभी अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए गए है।
नगरायुक्त ने बताया बक़रीद की व्यवस्थाओं को अगले तीन दिन में पूरा करने की डेडलाइन निर्धारित की गई है और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को इदुल जुहा के अवसर पर सम्पूर्ण महानगर में की जाने वाली नगर निगम सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं के वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाया गया है।
महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि अलीगढ़ नगर निगम द्वारा दोनों पर्वो पर विशेष व्यवस्थाओं को कराए जाने के लिये सभी की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गयी है पब्लिक और पार्षदो के सहयोग से निश्चित रूप से सभी व्यवस्थाएं उत्तम तरीक़े से सम्पन्न होंगी।
उन्होंने कहा आपसी प्यार और सौहार्द के साथ दोनों पर्वो को मनाए अलीगढ़ नगर निगम दोनों पर्वो पर बेहतरीन व्यवस्थाओं को कराने का प्रयास कर रहा है व्यवस्थाओं को कराने में अलीगढ़ नगर निगम का सहयोग करें।