महिला काव्य मंच झारखण्ड के रांची जिला की दोनों इकाईयों की जुलाई महीने की मासिक गोष्ठी सह सावन मिलन संयुक्त रूप से चालीस सदस्याओं की उपस्थिति में मंच के संस्थापक नरेश नाज एवम तथा नियति गुप्ता के निर्देशानुसार अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया तथा मंच की सदस्याओं सुनीता अग्रवाल, रेणु झा, रिम्मी वर्मा और सुनीता को नियमित रूप से भजन गायकी के लिए सम्मानित किया तथा सक्रिय सदस्याओं के प्रतिबद्धता की सराहना की।
कार्यक्रम का आयोजन रेखा जैन के द्वारा किया गया। हरे रंग के परिधानों में सुसज्जित सदस्याओं ने अनेक मनोरंजक खेलों और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गोष्ठी को यादगार बनाया। मंच की आगे होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के रुपरेखा पर चर्चा की गयी और सदस्याओं को समूह बनाकर कार्य वितरित किये गये। कार्यक्रम के समापन पर आयोजिका रेखा जैन ने सभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।