वाराणसी: संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के इन्द्रधनुष सभागार में पिछले दो दिनों से चल रही जिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 का आज भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक बहल (अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन वाराणसी) ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी। इस प्रतियोगिता में स्कूल एवं एकेडमी सहित लगभग 25 संस्थानों से 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वाराणसी टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव सरिता विश्वनाथ गोकर्ण की उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रेरणादायी रही।
अण्डर -17 एवं अण्डर-19 गर्ल्स तथा वुमेंस सिंगल सहित सभी प्रतिस्पर्धा में अनोखी केसरी ओवरअॅाल चैंम्पियन बनीं तथा अण्डर -17 एवं अण्डर -19 में तरून कुमार विजेता घोषित हुए।
पधारे गणमान्य मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हे खेल की बारीकियों से अवगत कराया। संस्था सचिव श्री राहुल सिंह एवं निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह ने सभी खिलाड़ियों को वास्तविक खेल भावना का अनुपालन करते हुए जीवन में पूर्ण समर्पण के साथ विजय हासिल करने की शुभकामना प्रदान की। संस्था की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह जी ने आगत सभी खेल प्रशिक्षकों एवं अभ्यागतों के प्रति विशेषकृतज्ञता ज्ञापित की।