अलीगढ़: “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मंगलवार को सेवाभवन नगरायुक्त कक्ष में अपर नगरायुक्त ऋतु पुनिया व राकेश कुमार यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठाकर जनता की जन समस्याओं को सुना।
मंगलवार सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक दोनों अपर नगरायुक्त ने नगर निगम सेवाभवन में “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई मे मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, पूजा श्रीवास्तव नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात को बैठाकर नागरिकों व पार्षद की समस्याओं को सुना व मौजूद अधिकारियों को तत्काल मौके पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।
“संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के तहत जनसुनवाई में महेश वर्मा ने नाले की सफाई के बाद नाले पर पत्थर न ढकने के संबंध मे,कमलेश गुप्ता ने नालियों मे गोबर बहाने के संबंध में,यतेंद्र ने खाली प्लाट मे जलभराव एवं गंदगी के संबंध में ,उदय सिंह ने पानी के बिल मे संशोधन कराने के संबंध में सम्बन्ध मे समस्याएं बतायी l
जनसुनवाई में आयी 04 शिकायतों पर अपर नगरायुक्त ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निदान कराए जाने का उत्तरदायित्व निर्धारित किया l