त्योहारों पर होंगे चाक चौबंद इन्तिज़ाम- नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त का एक्शन- रोजाना शाम 4:00 बजे साफ सफाई की रिपोर्ट होगी तलब

अलीगढ़: आगामी स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर साफ सफाई के इंतजामों को मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी की मंशा और उनके दिए गए निर्देशों को शत प्रतिशत जमीनी रूप में अनुश्रवण कराने के लिए अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने स्वास्थ्य विभाग के मुखिया प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सभी एसएफआई को आड़े हाथ लेते हुए दो टूक शब्दों में सफाई व्यवस्था में सुधार सुबह की पारी में मुख्य मार्गों की सफाई प्रमुख चौराहों धार्मिक स्थल और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर चूने का छिड़काव अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ उन्होंने ए टू जेड को  प्रातः काल जल्द से जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने की सख्त हिदायत दी। 

शुक्रवार शाम को अपर नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय में साफ सफाई की समीक्षा करते हुए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एक सफाई के साथ एंटी लारवा फागिंग मुख्य मार्गों की सफाई नालियों की तली झाड़ सफाई डोर टू डोर जैसे बिंदुओं पर समीक्षा की उन्होंने समीक्षा बैठक में सभी सफाई को नगर आयुक्त की मंशा के अनुरूप आने वाले त्योहारों को देखते हुए अपने अपने सर्किल में सफाई व्यवस्था पर निगरानी  शतप्रतिशत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा आगामी दिनों में कई धार्मिक और राष्ट्रीय पर्व मनाए जायेगे इसलिए इन पर्वों पर साफ सफाई की पुख्ता इंतजाम कराए जाने के लिए नगर निगम द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है अलीगढ़ नगर निगम सभी  पर्वों पर भी चाक-चौबंद इन्तिज़ाम कराए जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

समीक्षा बैठक में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, जोनल सफाई अधिकारी दलबीर सिंह  रमेश चंद सैनी बिशन सिंह अनिल आजाद प्रदीप पाल रामजीलाल अनिल सिंह स्टेनो राजकुमार बंसल मीडिया सहायक अहसान रब आदि मौजूद थे।

Loading

Translate »