क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त की प्रान्त स्तरीय बैठक में महानाट्य “जड़ता राजा” व *पावन खिण्ड दौड़ पर आदरणीय अनिल ओक जी भाईसाहब (राष्ट्रीय सह व्यवस्था प्रमुख) महोदय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ग्रीस व एथेन्स से जुड़ी मैराथन दौड़ का ना कोई इतिहास है न ही उस दौड़ से कोई सन्देश मिलता है।
जबकि इतिहास के पन्नो में दर्ज वीर शिवाजी द्वारा 52 किमी0 की दौड़ देश की आत्मा व सम्मान से जुड़ी एक अत्यन्त प्रेरणादायक वीरता, त्याग व बलिदान का संदेश है। “पावन खिण्ड दौड़” का आयोजन अक्टूबर माहतक काशी प्रान्त के समस्त जिलों में कराने की जिम्मेदारी क्रीड़ा भारती को प्रदान की गई है।
हरि सिंह बिसेन जिला प्रमुख न्याय नगर द्वारा महानाट्य के सम्बंध जानकारी प्रदान की व अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इस महानाट्य को देखने हेतु प्रेरित करने आह्वान किया। बैठक का सफल संयोजन क्रीड़ा भारती की वाराणसी इकाई द्वारा कराया गया व बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह जी द्वारा किया गया।
बैठक में श्री गौरीशंकर प्रान्त व्यवस्था प्रमुख, विशेष आमन्त्रित सिदार्थ गौतम सिंह व अशोक सोनकर एवं क्रीड़ा भारती प्रान्त से विरेन्द्र उपाध्याय*, उपाध्यक्ष (प्रयागराज), अजय सिंह, सहमन्त्री, (चंदौली), डॉ रविन्द्र शुक्ला, सहमन्त्री (सुल्तानपुर), अमित सिंह, क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख (गाजीपुर), गोपाल जी सेठ, कार्यालय प्रमुख (वाराणसी), दिलीप सिंह, प्रचार प्रमुख (वाराणसी)
अमल चतुर्वेदी, दिव्यांग प्रमुख (वाराणसी), संतोष तिवारी कार्यकारिणी सदस्य, जिला इकाई से डॉ आनन्द श्रीवास्तव, अध्यक्ष (चंदौली), जिला वाराणसी से पवन कुमार सिंह, अध्यक्ष, विभोर भृगुवंशी, उपाध्यक्ष, रामआसरे यादव, कोषाध्यक्ष, आनन्द पाठक, मन्त्री, मनोज सिंह, सहमन्त्री, निशान्त श्रीवास्तव, सहमन्त्री, श्री विपिन जायसवाल प्रचार प्रमुख आदि ने सहभागिता किया।