रसलगंज क्षेत्र में स्मार्ट सिटी से संबंधित बैनर लगाने पर नगर निगम की कार्रवाई

रसलगंज क्षेत्र में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा फसाड इंप्रूवमेंट के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय व्यापारी द्वारा लगाए गए स्मार्ट सिटी की लापरवाही संबंधी बैनर का संज्ञान अपर नगर आयुक्त श्रीमती ऋतु पूनिया ने लेते हुए तत्काल प्रकरण की जानकारी और व्यापारियों से बात करने के लिए मौके पर मुख्य अभियंता/मुख्य परिचालक अधिकारी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी श्री सुरेश चंद को मौके पर भेजा।

मौके पर मुख्य अभियंता ने विरोध करने वाले संबंधित राजू स्टेशनरी शॉप वाले से बात करते हुए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता पर फसाद इंप्रूवमेंट के तहत रसल गंज  में कराए जा रहे ब्यूटीफिकेशन व निर्माण कार्यों के बारे में बताया। गड्ढे भराव की समस्या पर  मौके पर तत्काल टीम लगाकर गड्ढे भरवा गए मौके पर मुख्य अभियंता ने व्यापारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया जल्द से जल्द रसलगंज क्षेत्र में कराई जा रहे ब्यूटीफिकेशन कार्य को पूरा कर लिया जाएगा जल्द ही सड़क बना दी जाएगी अवैध रूप से लगाया जाए स्मार्ट सिटी विरोधी बैनर हटवा दिए।

Loading

Translate »