जीटी रोड नुमाइश ग्राउंड से मेल रोज़ पर नगर निगम ने चलाया गंदगी और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान-₹55000 का वसूल जुर्माना

गत दिनों महापौर प्रशांत सिंगल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शासन के आदेशों के बावजूद प्रतिबंधित कैरी बैग और प्लास्टिक उत्पाद इस्तेमाल करने वालों के साथ-साथ  सड़क नालों में कचरा डालकर गंदगी , कूड़ेदान न रखकर गंदगी करने वालों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए सख्त एक्शन लेने के निर्देश जारी किए थे।

अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने बताया कि शुक्रवार को जोन 4 में जीटी रोड नुमाइश ग्राउंड से मेलरोज़ बाईपास तक तक सहायक नगर आयुक्त  पूजा श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता अशोक भाटी एसएफआई रामजी लाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गंदगी अतिक्रमण अवैध विज्ञापन और सड़क पर निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने वालों पर 35 केस पर कार्यवाही करते हुए से ₹55000 का जुर्माना वसूला किया गया।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि सभी जोन में अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालो व बार बार गंदगी करने वालो पर नगर निगम द्वारा निगरानी रखी जा रही है ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कराकर चिन्हित कर लिया गया है।

Loading

Translate »