एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM Bank) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। बैंक ने प्रबंधन प्रशिक्षु (मैनेजमेंट ट्रेनी), उप प्रबंधक (डिप्टी मैनेजर) और मुख्य प्रबंधक (चीफ मैनेजर) सहित कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बैंक की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, “पंजीकरण की प्रक्रिया तब ही पूर्ण मानी जाएगी जब शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व वे संबंधित पद के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड अवश्य जांच लें। साथ ही, समय-समय पर बैंक की वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।”
EXIM Bank भर्ती 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 मार्च 2025
- आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025
- लिखित परीक्षा (संभावित): मई 2025
EXIM Bank भर्ती 2025: पदों का विवरण
- मैनेजमेंट ट्रेनी – डिजिटल टेक्नोलॉजी: 10 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी – रिसर्च एंड एनालिसिस: 05 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी – राजभाषा: 02 पद
- मैनेजमेंट ट्रेनी – लीगल: 05 पद
- डिप्टी मैनेजर – लीगल (JM-I): 04 पद
- डिप्टी मैनेजर (डिप्टी कंप्लायंस ऑफिसर) (JM-I): 01 पद
- चीफ मैनेजर (कंप्लायंस ऑफिसर) (MM-III): 01 पद
लिखित परीक्षा चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। हालांकि, किसी विशेष केंद्र पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार न होने पर परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। साक्षात्कार केवल मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।
EXIM Bank भर्ती 2025: वेतनमान और भत्ते
- डिप्टी मैनेजर (JM-I): ₹48,480 से ₹85,920 प्रति माह
- चीफ मैनेजर (MM-III): ₹85,920 से ₹1,05,280 प्रति माह
प्रबंधन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹65,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद उन्हें जूनियर मैनेजमेंट (JM-I) ग्रेड में डिप्टी मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
अधिक जानकारी और नियमित अपडेट्स के लिए उम्मीदवार EXIM Bank की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर विजिट करें: eximbankindia.in/careers.