हर साल 18 अप्रैल को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय स्मारक एवं स्थल दिवस इस बार खास होने जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने घोषणा की है कि इस दिन देशभर के सभी एएसआई संरक्षित स्मारकों में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा।

इस पहल का उद्देश्य भारतवासियों और पर्यटकों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के और करीब लाना है। एएसआई वर्तमान में देशभर में फैले 3,698 स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों की देखरेख करता है – जिनमें किले, मंदिर, मस्जिद, महल, समाधियाँ और कई अद्भुत वास्तुशिल्पीय धरोहर शामिल हैं।
इस वर्ष का थीम है: “आपदा एवं संघर्ष से खतरे में धरोहर”। इस विषय के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं, युद्धों और अन्य खतरों से ऐतिहासिक स्थलों को बचाने के प्रति जागरूकता फैलाना लक्ष्य है।
नि:शुल्क प्रवेश का यह अवसर लोगों को स्मारकों के प्रति अपनी जिज्ञासा और जिम्मेदारी को समझने का मौका देगा। एएसआई का मानना है कि जब लोग धरोहरों को नजदीक से देखेंगे और समझेंगे, तब ही वे उनके संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा पाएंगे।
हमारा संविधान भी हमें हमारी विरासत की रक्षा करने का कर्तव्य देता है। ऐसे में 18 अप्रैल को परिवार और दोस्तों के साथ इन ऐतिहासिक धरोहर स्थलों की सैर जरूर करें – यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि अपने अतीत से जुड़ने और उसे संरक्षित करने की दिशा में एक कदम होगा।