लंबे समय से बेसब्री से इंतज़ार की जा रही पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार की भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस बठिंडा में आयोजित की गई, जिसने फैन्स और मीडिया के बीच जोश और उत्साह का माहौल बना दिया। ज़ी स्टूडियोज़, बॉस म्यूज़िका रिकॉर्ड्स प्रा. लि. और 751 फिल्म्स के संयुक्त निर्माण में बनी यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।


फिल्म की स्टार कास्ट — गुग्गू गिल, निमृत कौर अहलूवालिया और हशनीन चौहान ने मंच पर अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से समा बांध दिया। एक भावुक और दिल छू लेने वाले पल में पूरी कास्ट दर्शकों के साथ मिलकर डांस करती नज़र आई, जिसे खूब सराहा गया।
इसके अलावा शाम को एक जबरदस्त लाइव म्यूज़िकल शो का आयोजन हुआ, जिसमें जी खान, सिप्पी गिल और हरसिमरन जैसे मशहूर गायकों ने दर्शकों को अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से झूमने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर मौजूद मेहमानों को फिल्म के रिलीज़ हो चुके साउंडट्रैक और ट्रेलर की एक विशेष झलक भी दिखाई गई, जिसमें शामिल नया एनर्जेटिक गाना “चैंबर” दर्शकों की तुरंत पसंद बन गया।
निर्देशक धीरज केदारनाथ रत्तन और निर्माता इशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बटौली और हरजोत सिंह ने फिल्म की दिल को छू जाने वाली कहानी और भावनाओं से भरे अनुभव के बारे में जानकारी दी।