स्वच्छ व स्वस्थ भारत के लिए लिया संकल्प
सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ में गंगाजल भरने के पूर्व कांवड़ियों ने मां गंगा की आरती उतारकर समृद्ध भारत के लिए आशीर्वाद मांगा। राजेंद्र प्रसाद घाट पर नमामि गंगे ने सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संकल्प दिलाया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालु भी उपस्थित रहे, जो मां गंगा की आराधना के साक्षी बने। गंगा आरती के दौरान गंगा तट हर-हर महादेव एवं हर-हर गंगे के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा और उनकी सहायक नदियों की स्वच्छता के संदर्भ में शपथ दिलाई गई।

राजेश शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक सरोकारों से रची कांवड यात्रा का संदेश हमारीधार्मिक आस्थाओं के साथ प्रतीकात्मक तौर पर जीवनदायिनी नदियों के जल से भगवान शिव की आराधना एवं जलाभिषेक करना वास्तव में सृष्टि सृजन का ही दूसरा रूप हैं। कांवड यात्रा शिवभक्ति , आराधना एवं जलाभिषेक के साथ जल संचय की अहमियत को उजागर करती है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, कांवड़िया एवं श्रद्धालु शामिल रहे।