सन् 2025 के अप्रैल महीने की बात है, दिन के करीब बारह बज रहे थे। मैं घर के ड्राइंग रूम में बैठा हुआ खाना खा रहा था, की तभी अचानक खाना रोककर मैंने बाहर से आती हुई आवाजों पर ध्यान दिया तो लगा जैसे बुलबुल की आवाज़ आ रही हो। लगा जैसे दो बुलबुल आपस में बात कर रहे हों। इस तरह उनकी चहचहाने की आवाज़ें आ रही थी। इतना सुनकर और कुछ समझ कर मेरे चेहरे पर अकस्मात चमक आ गई। बुलबुल की आवाज़ सुनकर मेरे मन में एक खुशी की लहर दौड़ गई थी।
दरअसल हमारे घर में इस बुलबुल के जोड़े के आने का इंतजार, जो कई दिनों से चल रहा था, अब उसके खत्म होने के संकेत मिल चुके थे। बस यही कारण था कि मैं बहुत खुश हो गया। बुलबुल और मेरे बीच महीनों नहीं पिछले अनेक वर्षों से एक अनजाना सा और अटूट प्रेमल रिश्ता बना हुआ है। पिछले तीस पैंतीस सालों से बने इस रिश्ते को आज भी बुलबुल का परिवार और हमारा परिवार निभाता चला आ रहा है। और आज अभी बुलबुल की आती हुई आवाज ने फिर से इस रिश्ते को और पुख्ता और अटूट बने रहने की मुहर लगा दी थी। बस यही हमारी एक अनजानी सी और अनोखे से रिश्ते की अनवरता पर खुशियों से मन भर गया था। इस बुलबुल का हमारे घर और हमारे साथ बना हुआ या रिश्ता बीते कई वर्षों से युं ही बना हुआ है। यह कहानी तो लंबी है लेकिन आज मैं इस अनोखे रिश्ते की कहानी आप सभी के समक्ष जरूर बयां करूंगा।

यह कहानी करीब पैंतीस वर्षों पूर्व शुरू हुई थी उस समय हमारा घर आज की तुलना में छोटा हुआ करता था। जो कि हमारे परिवार के लिए पर्याप्त था, हां यह जरूर था कि उस जमाने में घर का आंगन बहुत बड़ा होता था, और आंगन में समझो एक बगीचा भी बना हुआ था। जिसमें तरह-तरह के फूल और फलों के पौधे लगे हुए थे जैसे अशोक, सीताफल, आम, पपीता, अमरूद ,कनेर, मगरमस्त, मूंगा सहित और भी बहुत से पेड़ थे। जाहिर है बाग होने के कारण कई प्रकार के पंछियों का डेरा भी इन पेड़ों पर लगा रहता था। इन पर उनका बसेरा भी था। सुबह से शाम तक कौवों की कांव-कांव गौरैयों की चहचहाटों सहित मिट्ठू कबूतर और बुलबुल की आवाज़ें आती रहती थीं।
हमारा घर इन पंछियो की आवाजों से दिनभर गूंजायमान बना रहता था। पंछियों की इन आवाजों और कलरव के हम सभी इतने आदी हो चुके थे कि थोड़ी भी निरवता या खामोशी में ही हमें आभास हो जाता था कि आज पेड़ों पर कोई पंछी नहीं है । उसे जमाने में अगल-बगल के घरों में भी आंगन और पेड़ हुआ करते थे। जिससे चारों तरफ हरियाली की बहुतायत थी, यही वजह था कि पंछियों का डेरा हमेशा ही बना हुआ था। धीरे-धीरे समय बीतता गया। समय के साथ लोगों के घर भी बड़े होते गए। इंट कंक्रीट का जला बिछता चला गया। और ठीक इसके उल्टे आंगन बगीचे भी छोटे और कम होते चले गए। इस बदलाव में हमारा घर हमारा घर भी अछूता नहीं था। हमारा घर भी कुछ बड़ा हुआ। नए निर्माण हुए फलतः आंगन छोटा होता चला गया। इस होने वाले बदलाव के कारण आसपास के घरों सहित मेरे भी घर के पेड़ धीरे-धीरे कटते चले गए। और बस….उसी रफ्तार से ईन पंछियों का डेरा भी छुटता चला गया, अब तो धीरे-धीरे खत्म भी हो चुका है।अब तो ऐसा हाल है कि गौरैया, कौवा, मैना, कोयल तो बिल्कुल भी दिखाई नहीं देते हैं। इनके ना होने से और पंछियों के चले जाने से एक अजीब सा खालीपन और खामोशी छाई रहती है। तब यह देखकर मेरे मन में न जाने क्यों एक मुजरिम होने सा एहसास उठने लगता है की क्या….? कुछ हमसे गलत हो गया? क्या हमने पंछियों के साथ कुछ नाइंसाफ़ी कर दी। ना जाने कैसे कैसे ऐसे ही कई सवालातों के घेरे में मन फंस जाता है।
पर एक कोने में कहीं ना कहीं एक खुशनुमा सा एहसास बचा हुआ महसूस होता है। इन सभी नकारात्मकता, सूनेपन छाई हुई खामोशियों के बीच एक रिश्ता आज भी जीवंत है, जो हमेशा से बना हुआ है। और वह रिश्ता एक बुलबुल जोड़े के हमारे परिवार के साथ है। जो बुलबुल जोड़े ने आज तक हमारे घर से अपना डेरा नहीं छोड़ा। ये बुलबुल जोड़ा आज भी हर वर्ष ठीक अप्रैल माह में किसी भी दिन घर के आसपास आ जाते हैं । ये बुलबुल जोड़ा घर के ही इर्दगिर्द मंडराते उड़ते रहते हैं। इस बीच दिनभर नर बुलबुल मादा बुलबुल के लिए चारा ढूंढ ढूंढ कर लाता रहता है और उसे खिलाता रहता है। इस दौरान हमारा घर इन बुलबुलों की चहचहाटों से दिन भर गूंजते रहता है। इसे सुनना कितना आनंदायक प्रतीत होता है यह तो केवल हम ही लोग बता सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।
बुलबुल और हमारे बीच बने हुए इस अनजाने से रिश्ते का हमें कुछ भान भी नहीं था। इस रिश्ते को तो हमने करीब चौदह वर्ष पहले ही जाना और समझा था। बस तभी से बुलबुल परिवार के साथ हमारा परिवार पूरी गंभीरता और सुरक्षा से पेश आने लगा था। अब तो यह बुलबुल न जाने कैसे हमें अपना एक परिवार ही का हिस्सा लगने लगे थे। इनके न दिखने पर मन क्यों उदास हो जाता था शायद भावनाओं में भटक कर में विषयांतर कर बैठा हूं चलिए अपनी बात फिर से सिलसिलेवार बताता हूं।
बुलबुल और हमारे परिवार के बीच रिश्ते की को जब हमने जाना और समझा था। जब उन दिनों बुलबुल जिन पेड़ों पर अपने घोसले बनाती थी आ रही थी। उस अशोक के पेड़ को हम लोगों ने मजबूरीवश कटवा दिया। लेकिन बुलबुल परिवार भी शायद हमारे घर आंगन को छोड़ना ही नहीं चाहते थे। उन दिनों बुलबुल के जोड़े ने इसके बाद घर में ही लगे हुए एक अन्य आम के पेड़ पर अपना घोंसला बना लिया। फिर यह सिलसिला चल ही रहा था कि सन् 2017 के समय घर बनाने के लिए मुझे आंगन के बचे हुए हिस्से पर लगे आम के पेड़ को भी कटवाना पड़ गया। पर वाह रे बुलबुल का परिवार उसे हमारा घर तो शायद छोड़ना ही गवारा नहीं था। बुलबुल ने आखिरी पेड़ काटने के बाद जहां पेड़ लगा हुआ था उसके सामने ही घर के लेंटर से निकले हुए छज्जे में जिसमें एक नारियल की रस्सी बंधी हुई थी। उसी रस्सी में मनी प्लांट की बेलें लिपटी भरी हुई थी। बस उसी रस्सी और मनी प्लांट के बीच बुलबुल ने अपना घोसला बना लिया। और यही घोंसला आज भी मेरे घर में मौजूद और सही सलामत है।
हर साल बुलबुल का जोड़ा आता है। और इस घोसले को मरम्मत करके फिर से अंडे देता है,अंडे सेने के बाद दो या तीन बच्चे जब निकलते हैं तो फिर इन्हें बुलबुल जोड़ा उड़ना सीखाते हैं। एक डेढ़ महीने तक जब बच्चे उड़ना सीख जाते हैं बड़े हो जाते हैं, तो फिर पूरा परिवार उड़ जाता है। और फिर प्रतिवर्षानुसार अंडा देने के समय यानी अप्रैल माह के बीच यह परिवार पुनः घर के घोंसले के आसपास मंडराने लगता है, और फिर से वही सिलसिला प्रतिवर्ष की भांति चलता रहता है। हम लोगों ने जब पहले पहल देखा की बुलबुल ने रस्सी पर ही घोंसला बना दिया है। तभी से हम परिवार के लोगों ने उसके घोसले की रखवाली और सुरक्षा का ख्याल रखकर कभी भी घोसले को कुछ नहीं होने दिया। इसी घोसले में बुलबुल पिछले कई सालों से अंडे देती आ रही है। प्रत्येक वर्ष के अप्रैल आते ही बुलबुल का जोड़ा घर में आ जाता है और आसपास उड़ते रहते हैं। इसके पहले ये बुलबुल कहां-कहां उड़ते घूमते रहते हैं पता ही नहीं चलता। हां कभी-कभी उनकी किसी मुंडेर से आवाज़ें भी सुनाई देती रहती है।
उनकी आवाज़ सुनकर ही समझ में आता है कि यही बुलबुल का परिवार आसपास है। और जब ये अंडे देने के समय आते हैं तो कुछ दिन तक अपने पुराने पड़े हुए घोसले को फिर से मजबूती देने कहां-कहां से घास फूस चोंच में बटोर बटोर के लाते हैं और घोसले को बुनकर मजबूत बना देते हैं। घोसला मजबूत स्थिति में लाने के बाद फिर उसपर मादा बुलबुल अंडे देने के लिए बैठ जाती है। इस बीच करीब बीस बाईस दिनों तक लगातार मादा घोसले में ही बैठी रहती है। नर बुलबुल पूरे दिन उसके लिए दाना चारा लाकर उसे खिलाता रहता है। रात को फिर वह न जाने किसी पेड़ पर जाकर बैठ जाता है, सुबह होते ही फिर घोंसले के पास नर बुलबुल आ जाता है। इन सब के बीच हम लोग भी बुलबुल के जोड़े का पूरा ध्यान रखते हैं। दोनों बुलबुल के लिए दाना पानी घोंसले के पास ही नीचे सीढ़ी में रख देते हैं, जिनको वे लोग हमारे नहीं रहने पर आकर चुग लेते हैं। घर में आस-पास की एक दो बिल्लियां भी आती जाती रहती हैं, उसे भी हम समय-समय पर भगाते रहते हैं। ताकि बुलबुल के लिए खतरा न रहे। कुछ दिन बीतने के बाद बुलबुल बच्चों की घोसला से बारीक और धीमी धीमी आवाज़ें आने लगती हैं, तब हम समझ जाते हैं कि घोंसले के अंदर बच्चे मौजूद हैं। बच्चे निकलने के कुछ दिन बाद मादा भी घोसले को छोड़कर नर के साथ दाना चारा ढूंढ कर लाती और बच्चों को दोनों मिलकर खिलाते है। करीब बीस दिन होते-होते बच्चे भी बड़े हो जाते हैं और अपने मां-बाप के आकार में आ जाते हैं। इसके बाद नर और मादा बुलबुल बच्चों को उड़ने की ट्रेनिंग देना शुरू करते हैं। बच्चे भी धीरे-धीरे आसपास छोटी -छोटी उड़ानें भरकर मुंडेर, सीढ़ी आदि पर बैठ जाते। इस बीच नर और मादा बुलबुल साए की तरह बच्चों के साथ ही लगे रहते हैं। कभी-कभी उड़ना सीखने के दौरान बच्चे अगर थक कर जमीन पर आ बैठते, और हम कहीं गलती से भी उनके पास पहुंच तो जाएं, तो नर और मादा बुलबुल चीख चिल्लाहट से हमें बच्चों से दूर रहने को आगाह करते हैं। बुलबुल जोड़े के एतराज को जानकर हम तुरंत बुलबुल बच्चों के पास से हट जाते हैं। ऐसा करते-करते कुछ दिनों में बच्चे पूरी तरह से उड़ना सीख जाते हैं। फिर यही बुलबुल का परिवार घोसले को छोड़ देता है, और परिवार सहित उड़ जाता है।
बुलबुल का जोड़ा पिछले कई सालों से लगातार ऐसे ही हमारे घर में घोंसला बनाता चला आ रहा है अंडे देता है बच्चे निकलते हैं और फिर ट्रेनिंग उड़ाना देख उड़ना सीख कर बच्चे बड़े होने के बाद उड़ जाते हैं। इसके बाद कभी कभार बुलबुल का परिवार दिख जाता है तो हमें यह समझ में नहीं आता कि इस पर बच्चे कौन है और इनके मां-बाप कौन हैं हां यह जरूर है की बुलबुल परिवार और हमारे परिवार के बीच न जाने कौन सा कैसा अंजाना सा रिश्ता बना हुआ है कि यह बुलबुल परिवार कभी भी हमारा घर नहीं छोड़ते हैं। और ठीक उनके वैसे ही हम लोग भी हर वर्ष अप्रैल के आते ही उनके आने के इंतजार के दिन गिनने लग जाते हैं। हमें उनके आने का बेसब्री से इंतजार बना रहता है।
ये भी दूं कि बुलबुल जोड़ा के साथ खासकर मेरे बीच इन बने रिश्तो में और भी मजबूती तब आई, जब एक घटना 2019 में घटी। उस वर्ष हुआ कुछ ऐसा कि जब बुलबुल के घोसले में उसके बच्चे छोटे-छोटे ही थे। इस वर्ष बुलबुल ने पुराने आम के पेड़ के डगाल पर बने घोसले में ही अंडे दिए थे।
उस दिन सुबह-सुबह ही ना जाने कैसे एक बच्चा घोंसले के बाहर नीचे गिर गया। जिस पर मेरी नजर पड़ गई ।वह बच्चा बहुत छोटा सा था उसके ठीक से पंख भी नहीं निकले थे मैं उस बच्चों को दूर से ही निहार रहा था कि तभी अचानक एक बिल्ली ना जाने किधर से आकर उसे झपट्टा मार कर मुंह में दबाकर सीढ़ी की ओर तेज चढ़ते हुए भागने लगी। यह सब मेरे ही सामने हुआ, यह देखकर मैं चौंक उठा। और सामने देखा एक लकड़ी दिखाई दी उस लकड़ी को लेकर बिल्ली के पीछे दौड़ पड़ा। बिल्ली मुझे आता देखकर घबराई, मैंने लकड़ी उसके तरफ फेंका, तब बिल्ली मुंह में दबे हुए बुलबुल के बच्चों को छोड़कर भाग जाती है। मैं उपर सीढ़ी पर बुलबुल बच्चे के पास पहुंचा तो देखा की बुलबुल का बच्चा घायल हो चुका था।

