बनियापाड़ा एवं उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल पाइप लाइन मैं लीकेज के कारण घरों में दरारें आने और लोगों की परेशानी को देखते हुए महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से बनियापाड़ा में जाकर लोगों से बातचीत की और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि अलीगढ़ नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार नगर निगम द्वारा लगभग 400 मीटर की नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है इस नई पाइपलाइन के बिछ जाने से आने वाले 15 से 20 सालों तक स्थानीय लोगों को लीकेज जैसी जटिल समस्या से निजात मिल सकेगी जलकल विभाग द्वारा पाइपलाइन डालने का काम निरंतर जारी है।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा अलीगढ़ नगर निगम बनियापाड़ा क्षेत्र में लीकेज की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है 400 मीटर की नई पाइप लाइन डालने से निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलेगी। निरीक्षण में महाप्रबंधक जल पीके सिंह, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र पाल जेई रोहित पांडये, एसएफआई रामजीलाल के साथ अतुल राजाजी व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।