उत्तर प्रदेश सरकार की सौग़ात से अब अलीगढ़वासियो को आने वाली गर्मी में पेयजलापूर्ति के सुचारू रूप से मिलने की संभावना अब ज़मीनी रूप में सच हो गयी है। महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की संयुक्त स्मार्ट सोच की बदौलत अलीगढ़ नगर निगम प्रदेश के चुनिंदा ऐसे नगर निगमों में शामिल हो गया है जहां घर बैठे अपने क्षेत्र के ट्यूबवेल के चलने और बंद होने की स्थिति को एप की मदद से देखा जा सकेगा और यही नहीं बिना किसी फिजिकल मैनपॉवर के अब एक क्लिक पर शहर के सभी ट्यूबवेल चालू हो सकेंगे और एक क्लिक पर ही बंद हो सकेंगे।

केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल बचाओ व जल ही जीवन की प्रेरणा से अलीगढ़ महापौर व नगर आयुक्त के संयुक्त अभिनय प्रयास से 227 नलकूपों पर मेसर्स के०एम०बी० इलेक्ट्रिकल्स, वाराणसी द्वारा आटोमेशन कार्य शुरू कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था में एजेंसी द्वारा पंप हाउस का जीर्णोद्धार, नए आटोमेटिक पैनल, फ्लो मीटर, प्रेशर सेंसर, डोजर, मोटर पंप सेट, केबल एवं अन्य तकनीकी उपकरण लगाए जायेगे व नगर निगम द्वारा कंपनी को प्रति नलकूप ₹30,857/- प्रतिमाह दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था से नगर निगम को आर्थिक बचत के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी लाभ भी मिलेगा।
सोमवार को महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नुमाइश ग्राउंड स्थित ट्यूबवेल से प्रथम चरण में जोन-4 के नलकूपों को आटोमेशन प्रणाली पर बटन दबाकर संचालन का शुभारंभ किया गया।
आटोमेशन व्यवस्था से मिलेगा लाभ
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नलकूपों के ऑटोमेशन की नई व्यवस्था के संबंध में बताया कि नामित एजेंसी द्वारा सभी नलकूपों का सिविल वर्क, स्काडा सिस्टम, ऑटोमेशन, रंगाई पुताई, मरम्मत कार्य, क्लोरीनेशन का ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी होगी इस व्यवस्था से आने वाले समय में किस मोहल्ले में किस बोरिंग की वजह से पेयजल की किल्लत का ससमय समाधान हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को पेयजल आपूर्ति समय से उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है इस व्यवस्था से नलकूपों के रख रखाव पर अनावश्यक व्यय में कमी आने के साथ साथ बार बार नलकूपों के खराब होने, टंकी में पानी भरने, समय से पेयजलापूर्ति चालू होने के साथ साथ विद्युत आपूर्ति का भी अपव्यय कम होगा। ऑटोमेशन होने के कारण नलकूप ऑटोमेटिक संचालित होंगे जिसके कारण बार-बार ब्रेकडाउन के कारण आमजनमानस को होने वाली परेशानियाँ से राहत मिलेगी ब्रेकडाउन के समय में भी कमी आयेगी।
- समस्त नलकूप एक ही स्थान से एक साथ चालू/बंद किए जा सकेंगे।
- नलकूपों की स्थिति कंट्रोल रूम और मोबाइल ऐप पर 24×7 ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
- निर्धारित समय पर सभी नलकूप शुरू होने से उच्च दबाव के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे आम जनता को निर्बाध पेयजल सेवा प्राप्त होगी।
- ऑटोमेशन के बाद विद्युत की बचत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा मोटर जलने की घटनाओं में लगभग 80% की कमी दर्ज की गई है।
- वोल्टेज, एम्पीयर और विद्युत उपभोग जैसे सभी तकनीकी आंकड़े ऑनलाइन प्राप्त और नियंत्रित किए जा सकेंगे।
- किसी भी तकनीकी खराबी पर फर्म द्वारा 15–30 मिनट के अंदर एवं मोटर खराब होने की स्थिति में 4–12 घंटे के अंदर मोटर पंप बदलकर जलापूर्ति पुनः प्रारम्भ कर दी जाएगी।
- सभी पंप हाउसों का जीर्णोद्धार तथा प्रतिवर्ष रंगाई-पुताई भी फर्म द्वारा कराई जाएगी।
- फ्लो मीटर, प्रेशर सेंसर एवं डोजर लगने से शुद्ध पेयजल, उत्पादन क्षमता और उच्च दबाव से जलापूर्ति की निरंतर निगरानी संभव हो सकेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्काडा सिस्टम के माध्यम से नलकूपों से संबंधित सभी गतिविधियां कहीं से भी ऐप एवं मास्टर कंट्रोल रूम (एमसीएस) से देखी जा सकेंगी। वार्डो में पार्षदों और नागरिकों द्वारा क्षेत्र में ट्यूबवेल ऑपरेटर द्वारा समय से पेयजल आपूर्ति नहीं देने, नलकूप को समय से नहीं चलाने, पेयजल आपूर्ति को समय से पहले बंद करने, ऑपरेटर के न रहने जैसी समस्याओं का आगामी गर्मी में निदान हो सकेगा
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
नई व्यवस्था के लागू होने से निश्चित रूप से पेयजल आपूर्ति प्रभावी समय अंतर्गत बनेगी और इसका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा इस व्यवस्था से रख-रखाव पर होने वाले व्यय में कमी होंगी ऊर्जा खपत में कमी होंगी टूट-फूट में कमी, मशीनों की आयु में बढ़ोत्तरी, जलापूर्ति हेतु जल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी, जनप्रतिनिधियों / आमजनमानस में विभागीय कार्मिकों के प्रति बेहतर संबंध, कार्यबल पर मानसिक और शारीरिक दबाव में कमी, सुरक्षा जोखिम और दुर्घटनाओं की संभावना में कमी, आमजनमानस में विभाग की बेहतर छवि, अच्छी व गुणवत्ता युक्त जलापूर्ति, वास्तविक समय निगरानी।
महापौर का बयान
शहर की पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी का मैं ह्दय से आभार प्रकट करता है केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की सौग़ात से अलीगढ़ अब तकनीकी रूप से भी सक्षम बन रहा है। स्मार्टनेस दिशा में नलकूपों का रखरखाव और संचालन बेहद महत्वपूर्ण है इस दिशा में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है। आटोमेशन पर आधारित यह अभिनव व्यवस्था यूपी के स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में गिना जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद उप सभापति पार्षद दिनेश जादौन, दिनेश भारद्वाज बॉबी कुमार सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह महाप्रबंधक जल वी के श्रीवास्तव अवर अभियंता नरेंद्र सिंह अहसान रब