नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा मे नगर निगम द्वारा ऊपरकोट कोतवाली के सामने से जामा मस्जिद के चारो ओर अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमे सड़क किनारे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण नगर निगम के महाबली द्वारा ध्वस्त किया गया l नगर आयुक्त ने कहा शासन के निर्देशों के अनेक क्रम में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा जिन स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है उसकी नियमानुसार सूची बनाकर पत्र सहित संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो।

नगर आयुक्त ने बताया अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण करने वालों की निगरानी के लिए ऊपर कोट जामा मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इसके साथ-साथ शहर के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण हटाने के उपरांत निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इंटीग्रेटेड किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा जो लोग सड़क या सड़क किनारे फुटपाथ की पटरी पर अतिक्रमण किया है वो तुरंत हटा ले अन्यथा की स्थिति मे नगर निगम द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा।
वहीं नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा शहर की साफ सफाई जल निकासी और ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध नगर निगम सख्ती से कार्रवाई भी करेगा जामा मस्जिद ऊपरकोट के दोनों साइड से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया है और दोबारा अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करने वालों को नगर निगम ने चेतावनी दी की दोबारा अतिक्रमण करने पर नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई करेगा।