बिलासपुर सीयू में पढ़ने वाला छात्र 18 दिसंबर को कार्यक्रम में जाने के बाद घर से निकला था। छात्र गायब हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने गुम कोनी इंसान कायम कर छात्र की तलाश शुरू कर दी।जांच में पता चला कि छात्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से यूपी वृंदावन गया है। वृंदावन पुलिस के सहयोग से छात्र को खोज निकाला गया। सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम अमारू निवासी राहुल यादव (19) सीयू में पढ़ाई करता है। वह कोनी में किराए का मकान लेकर रहता है। छात्र 18 दिसंबर को सीयू के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। युवक के भाई चंद्रभान ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की।

इस पर पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामले को जांच में लिया। युवक का मोबाइल घर पर ही मिल गया। मोबाइल की जांच में पता चला कि युवक ने गूगल मैप पर उसलापुर स्टेशन सर्च किया था। पुलिस ने उसलापुर व बिलासपुर जक्शन का सीसीटीवी कैमरा सर्च किया। साथ ही स्वजन से पूछताछ की। इसमें पता चला कि छात्र कुछ दिनों से प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन जाने की बात कहता था। इधर बिलासपुर जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि युवक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गया है। इसके आधार पर वृंदावन पुलिस से संपर्क किया गया। वृंदावन पुलिस ने गौरीगोपाल आश्रम के पास युवक को खोज निकाला। इधर युवक का मामा अखिलेश यादव भी वृंदावन पहुंच गया। पुलिस ने युवक को उसके मामा के हवाले कर दिया है।
