डॉ. श्रवण कुमार गुप्त एवं सीमा मिश्रा तथा शंकर रावत एवं गुंजन भदौरिया का हुआ चयन
बांदा: प्राथमिक शिक्षा में नवाचार, शोध एवं आनंदमय शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को दिया जाने वाला श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान हेतु चयनित शिक्षकों के नाम गत दिवस चयन समिति द्वारा घोषित किए गए। डॉ. श्रवण कुमार गुप्त, सीमा मिश्रा, शंकर कुमार रावत एवं गुंजन भदौरिया को सम्मान हेतु चुना गया है। चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को 3 जनवरी को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान के संयोजक श्रीमती वंदना दीक्षित एवं प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों से आवेदन मंगवाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का चयन समिति के सदस्य रामकिशोर पांडेय, दुर्गेश्वर राय, चंद्रेश कुमार ने सघन निरीक्षण, परीक्षण एवं मूल्यांकन कर वर्ष 2024 के लिए डॉ. श्रवण कुमार गुप्त (वाराणसी) एवं सीमा मिश्रा (फतेहपुर ) तथा वर्ष 2025 के लिए शंकर कुमार रावत (बलिया) एवं गुंजन भदौरिया (कन्नौज) को चुना है। चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी में 3 जनवरी को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, मोती माला, लेखनी, मैडल, सम्मान पत्र एवं 1100/- रुपए की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड एवं छत्तीसगढ़ से शिक्षक उपस्थित रहेंगे।