गुरुवार को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नुमाइश ग्राउंड में आगमन के कार्यक्रम में नगर निगम ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है बुधवार शाम को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नुमाइश ग्राउंड में नगर निगम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को इस कार्यक्रम को जीरो वेस्ट बनाने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन स्थल, मार्ग व कार्यक्रम स्थल को आने जाने के संभावित रूट का प्लान तैयार करते हुए अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया और राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र और सिविल लाइन में 8 सेक्टर बनाते हुए 8 नोडल अफसर 30 अधिकारी, 120 सामान्य कर्मी, 960 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमें बनाई है। नुमाइश ग्राउंड में वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए सफाई कर्मचारियों की 70 क्विक एक्शन टीमें 20 टैंकर की नुमाइश ग्राउंड में की गई है।
उन्होंने बताया नुमाइश ग्राउंड में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम को चाक-चौबंद इन्तिज़ाम के साथ जीरोवेस्ट इवेंट के रूप में मनाने की नगर निगम ने तैयारी की है यह इवेंट पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट होगा कार्यक्रम के शुरू होने से लेकर समापन तक नगर निगम की टीम मौजूद रहकर इस इवेंट को जीरो वेस्ट इवेंट बनायेगी।