छात्रा जाह्नवी सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का बढ़ाया मान
वाराणसी: संत अतुलानंद कॅान्वेंट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ वाराणसी के तत्वावधान में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर -5 एथलेटिक मीट ,2023 के दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों में भरपूर उत्साह एवं जोश दिखाई दिया। प्रतियोगिताओं में जैवलिन थ्रो ,शॉट पुट ,हाई जंप एवं लान्ग जंप के फाइनल परिणाम सभी आयु वर्गों में प्राप्त हुए । इसी के साथ अंडर 14 ,अंडर 17 ,अंडर 19 में बालक बालिका वर्ग हेतु 100 मी 200 मी 800 मी एवं 1500 मीटर रेस (बालक वर्ग) के फाइनल परिणाम प्राप्त हुए। अंडर 19 , 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर की छात्रा जाह्नवी सिंह ने स्वर्ण पदक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया, वहीं आयुष यादव ने 100 मीटर रेस अंडर 14 में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस अवसर पर पधारे *विशिष्ट अतिथि अतुल अंजान त्रिपाठी जी ( ए. सी.पी. कैण्ट , वाराणसी )**के कर- कमलों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया ।
इसी क्रम में 4×100 रिले रेस तथा 4×400(बालक व बालिका वर्ग) रिले रेस प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुईं। साथ ही साथ विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय की निदेशिका डॉ वंदना सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ नीलम सिंह ने आए सभी खिलाड़ियों की खेल भावना एवं अथक परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कड़ी धूप में भी जिस तरह से इन प्रतिभागियों ने पहले दिन से आज तक अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन बनाए रखा है वह वास्तव में सराहनीय है । संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी ने कहा कि कल होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी खिलाड़ी सौहार्द की आधारशिला में कूटस्थ खेलभावना से ओतप्रोत होकर खेल के मैदान में उतरें।
इस एथलेटिक मीट में के .एन. सिंह के कुशल निर्देशन में शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण सहभागिता है। वाराणसी जिला एसोशिएशन से पधारे प्रबंधन समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में संचालित हो रही इस प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 अक्टूबर को संपन्न होगा।