हाउस टैक्स की खराब प्रगति पर नगर आयुक्त का एक्शन- अपर नगर आयुक्त ने हाउस टैक्स वसूली की समीक्षा

अलीगढ़ : नगर निगम की संपत्ति कर वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष रिकॉर्ड वसूली बनाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने खराब वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को दिए थे। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने शनिवार शाम को नगर निगम हाउस टैक्स वसूली की समीक्षा करते हुए सख्त एक्शन लिया और सभी जोन में जनरल अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश दिए।

अपर नगर आयुक्त ने जोन2 2  में टीसी दिनेश कुमार का वेतन रोकने, ज़ोन 3 में आरआई अब्दुल अज़ीम का वेतन रोकने, टीसी ललित कुमार शर्मा का वेतन रोकने ज़ोन 4 में आरआई उपेंद्र वर्मा का वेतन रोकने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए वही नगर निगम टीसी आमोद पचौरी को उत्कृष्ट वसूली करने पर सम्मानित करने का निर्णय।

बैठक में अपर नगर आयुक्त ने मुख्य का निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को प्रतिदिन सभी जोन में वसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और कम वसूली करने वाले कर अधीक्षक राजस्व निरीक्षक और कर संग्रहको को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

Loading

Translate »