दिल्ली: देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज तथा काव्य वृष्टि मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भेंट वार्ता कार्यक्रम का आयोजन आभासी माध्यम से किया गया, जिसके अंतर्गत देश के सुप्रसिद्ध रसायन शास्त्री डॉ मानसिंह ( फाउंडर डीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ गुजरात) से स्वास्थ्य से संबंधित तरह-तरह के प्रश्न पूछे गए जिसमें पराली से उत्पन्न प्रदूषण की समस्या तथा दैनिक जीवन में आ रही स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याओं के बारे में तथा स्वस्थ जीवन के लिए अपनी दिनचर्या में किस तरीके का परिवर्तन किया जाए इन सभी विषयों पर हिंदी की गूंज के संयोजक नरेंद्र सिंह नीहार, काव्य वृष्टि मंच की संचालिका डॉ वर्षा सिंह तथा देश के सुप्रसिद्ध संचालक खेमेन्द्र सिंह ने बारी-बारी से प्रश्न किये।