विकसित भारत संकल्प यात्रा से जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ-भदेशी फाटक और सेंटर पांइट पर हुआ आयोजन
14 दिसम्बर को वार्ड 61,70,74,80,85,88 सर्किट हाउस के सामने और वार्ड 58,9 छर्रा अड्डा नेहरू पार्क पर होगा आयोजन
अलीगढ़: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को वार्ड 5,7 भदेशी फाटक और वार्ड 49,63 सेंटर पॉइंट पर नगर निगम द्वारा विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर मानवेन्द्र सिंह कोल विधायक अनिल पाराशर पार्षद पुष्पेंद्र सिंह जादौन संजय पंडित वरिष्ठ भाजपा नेता मानव महाजन निखिल माहेश्वरी यतिन दीक्षित नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया।
दोनों आयोजन स्थलों पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग डूडा विभाग नगर निगम समाज कल्याण विभाग दिव्यांगजन विभाग के कैंप लगाए गए जिसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर योजनाओं का लाभ और महत्वपूर्ण जानकारी ली।