जन्म मृत्यु फरियादी को लेकर पहुँचे नगर आयुक्त अपने कार्यालय में-तलब किया पैंडिंग जन्म मृत्यु का ब्यौरा-दोनों अपर नगर आयुक्त को मिली अहम ज़िमेदारी
अलीगढ़: नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम के जन्म मृत्यु काउंटर पर व्यवस्थाओं और कार्मिकों की मौजूदगी का रैंडम चैक करते हुए अनुपस्थित कार्मिक दिनेश का स्पष्टीकरण और ज़ोनल अधिकारी जोन 3 के स्तर पर जन्म मृत्यु के 21 आवेदन लंबित होने और ज़ोनल अधिकारी के हस्ताक्षर से निर्धारित अवधि में प्रमाण पत्र जारी नही होने पर नाराजगी जताते हुए उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए है।