“पिछले एपिसोड के दौरान हमने देखा कि शमिंदर, प्रभजोत के सामने एक नकली नाटक करता है लेकिन असफल हो जाता है।”
“दिलां दे रिश्ते” कहानी में एक तरफ, लवली और किरनजोत, कीरत को सबक सिखाने के लिए विक्की को काम पर रखते हैं। इसके विपरीत, लवली की योजना के अनुसार, पुलिस गवाह के रूप में शमिंदर के हस्ताक्षर का उपयोग करके मणि को गिरफ्तार कर लेती है। जब कीरत, शमिंदर से मदद मांगने आती है, तो प्रभजोत उसे घर में आने से मना कर देता है।
क्या कीरत, शमिंदर से मिलेगी? क्या प्रभ और लवली अपनी नई योजना में सफल होंगे? दिलचस्प कहानी “दिलां दे रिश्ते” शाम 7:30 बजे केवल ज़ी पंजाबी पर देखें।
-
रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने सुशासन दिवस पर राष्ट्रपर्व वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया
रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में 25 दिसंबर, 2024 को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रपर्व वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।…
-
श्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय का दौरा किया
श्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय का दौरा किया। गृह मंत्री ने बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और CRPF के परिचालन और प्रशासनिक प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा की। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव सहित गृह मंत्रालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।…
-
भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 में द लास्ट विश फ़िल्म को मिला बेस्ट क्रिटिक अवार्ड
समाज को समर्पित द लास्ट विश फिल्म को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। एमएस एशियन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म में बुजर दंपति के दर्द को दर्शाया गया है जो कि समाज कुरीति पर एक गहरी चोट है। भटिंडा फिल्म फेस्टिवल 2024 फेस्टिवल में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह बतौर मुख्य…