क्रीडा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजित

वाराणसी: रथ सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन ज्ञान दीप इंग्लिश स्कूल खुशहालनगर कॉलोनी वाराणसी पर क्रीडा भारती काशी प्रांत के अन्तर्गत जिला वाराणसी क्रीडा भारती द्वारा सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया काशी प्रांत के योग प्रमुख डॉ राघवेंद्र सिंह के दिशानिर्देशन में सूर्य नमस्कार करवाया गया जिसमें बालक 600 बालिका 400 व 65 अध्यापक/ अध्यापिकाओं व 20 अन्य स्टाफ तीन प्रशिक्षक व  वाराणसी ज़िला के अध्यक्ष पवन सिंह ज़िला मंत्री आनंद पाठक ज़िला उपाध्यक्ष जनक राय ज़िला उपाध्यक्ष विभोर भृगुवंसी ज़िला सह मंत्री नीतीश सिंह के साथ काशी प्रांत के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव प्रांत मंत्री दिनेश जयश​वाल प्रांत  प्रचार प्रमुख दिलीप सिंह व अन्य पदाधिकारी  उपद्तिथ थे। अंत में ज़िला अध्यक्ष पवन सिंह ने संस्था के सहनिदेशक रवि सिंह ,प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपम व  मुख्य खेल प्रशिक्षक राजेंद्र तिवारी जी का आभार व्यक्त किया।

Loading

Translate »