वरिष्ठ बाल साहित्य कार श्री मती विमला रस्तोगी भोपाल में सम्मानित 

बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र, भोपाल का 15 वां  बाल साहित्य सम्मान का भव्य आयोजन मानस भवन, भोपाल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्रीमती विमला रस्तोगी को उनके बाल साहित्य में योगदान हेतु डॉ. राष्ट्र बंधु बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।  सम्मान स्वरूप शाल, दो मोमेंटो, श्रीफल, बुके एवं राशि डॉ. विकास दवे ( अध्यक्ष, म. प्र. साहित्य अकादमी ) एवं डॉ. ऊषा खरे द्वारा प्रदान किये गए।  विमला की बाल साहित्य की 12  पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके लिखी कविताएं  व नाटक पाठ्य पुस्तकों में लगे हैं उ. प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान बाल साहित्य सम्मान से सम्मान विमला रस्तोगी अपने लेखन के लिए अन्य संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित हो चुकी हैं।

समारोह में श्री खेमसिंह डहेरिया, कुलपति अटल बिहारी वि. विद्यालय, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केंद्र के निदेशक डॉ. महेश सक्सेना जी के इस भव्य आयोजन की सबने खूब प्रशंसा की।

Loading

Translate »