नगर आयुक्त ने पेयजलापूर्ति की समीक्षा

मंगलवार को संभव जनसुनवाई के उपरान्त नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शहर में पेयजल की किल्लत वाले क्षेत्रों की समीक्षा करते हुये अधीनस्थों को लो लाइन एरिया में पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिये 24 घंटे एक्टिव रहने की हिदायत दी। लगभग 4 घंटे समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने शहर के पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में नगर निगम स्तर से की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा द्वारा पब्लिक का फोन न उठाने पर नराज़गी जताते हुये कहा “पेयजल की किल्लत होने पर भी आप द्वारा पब्लिक का फोन न उठाना आपकी लापरवाही दर्शाता है“ भविष्य के लिये नगर आयुक्त ने सभी अधीनस्थों को सचेत करते हुये पब्लिक का फोन उठाने और वर्तमान परिस्थतियों में 24 एक्टिव मोड में रहने की हिदायत दी।

नगर आयुक्त ने पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिये नगर निगम स्तर से किये जा रहें प्रयासों के सम्बन्ध में बताया कि उदय सिंह जैन रोड पर डेमेज्ड पाइप लाइन के स्थान पर नयी पाइप लाइन बिछाकर स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में जलापूर्ति की जा रही है। काशीराम आवसीय योजना में जलापूर्ति ओवर हैंड टैंक को लीकेज मुक्त एवं मरम्मत कराकर क्षेत्रीय निवासियों को उच्च दवाब से जलापूर्ति उपलब्ध करायी जा रही है। नगर के विभिन्न वाडों में जलापूर्ति हेतु लगभग 1200 मीटर जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाई गयी। नगरीय क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर में आ रही गिरावट को रोके जाने हेतु पोखरों की सफाई एवं गहरा कराये जाने का कार्य प्रगति पर है। आवन्तिका फेज-1 में जलापूर्ति के कम दबाब से होने वाली समस्या के दष्ष्टिगत ओवर हैड टैंक को लीकेज मुक्त एवं मरम्म्त कराकर चालु कराया गया। नव विस्तारित वार्डांर् में जलापूर्ति की सुविधा हेतु नलकूप एवं पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। वार्ड नं0 23 खेड़िया, वार्ड नं0 16 हाजीपुर चाहट्टा, वार्ड नं0 1 नगला मानसिंह में  कार्य प्रगति पर है।

उन्होनें बताया नये मिनी नलकूपों की स्थापना के सम्बन्ध में बताया कि  नगर के जलापूर्ति स्त्रोत के अन्तिम बिन्दु तक जलापूर्ति नहीं पहुँचने वाले स्थानों पर जलापूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्नलिखित नलकूपों की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है।

नये मिनी नलकूपों की स्थापना- नगर के जलापूर्ति श्रोत के अन्तिम बिन्दु तक जलापूर्ति नहीं पहुँचने वाले स्थानों पर जलापूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्नलिखित नलकूपों की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है।

पार्ट-ए ( कार्य पूर्ण )

  • ब्रहम्नपुरी चौक
  • मायापुरी चौक
  • हरिओम नगर
  • सराय दीनदयाल
  • सब्जी मण्डी चौराहा वार्ड नं0 37
  • सराय रहमान

पार्ट-बी ( कार्य प्रगति पर है )

  • उस्मानपाड़ा
  • संजय नगर वार्ड नं0 29
  • खाई डोरा वार्ड नं0 87
  • जमालपुर वार्ड नं0 59

नलकूपों के रिबोरिंग का कार्य-  नलकूपों में जलस्तर में कमी एवं श्रोत पर पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण, 07 निम्नलिखित नलकूपों का रिबोर कराया गया ताकि क्षेत्रिय जनता को स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में जलापूर्ति प्राप्त होती रहे।

  • ए0डी0ए0 कॉलोनी सासनी गेट।
  • हड्डी गोदाम कोरी मरघट।
  • देहली गेट बच्चा मरघट।
  • नेहरू पार्क छर्रा अड्डा रोड। 
  • वाटर वर्क्स-देहली गेट रोड।
  • जवाहर भवन।
  • किशोर नगर।

बैठक अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मुख्य कारण निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम सहायक अभियंता जल लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे। 


Advertisement:

Loading

Translate »