शहर को जाम और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए महापौर की मुहिम हुई शुरू- शहर के व्यस्ततम मार्गों से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ हुई कार्रवाई

नगरीय क्षेत्र में बेतरतीब यातायात अवैध अतिक्रमण/वाहन पार्किंग, ई रिक्शा चौराहो व सड़क किनारे अवैध धकेल खड़े होने से आम नागरिकों और विशेष रूप से स्कूली बच्चों को जाम से निजात दिलाने महापौर प्रशान्त सिंघल की मुहिम मंगलवार को शुरू हो गयी। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने शहर के कई  चौराहों और प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 18800 का जुर्माना वसूला और अतिक्रमण करने वालों को सख्त नसीहत दी।

सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि आज पहले दिन प्रवर्तन दल ने माल गोदाम गांधी पार्क बस स्टैंड चौराहा समद रोड सेंटर पॉइंट चौराहा मामू भांजा रेडियो मार्केट  रेलवे स्टेशन पर रोड अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रुपए 18800 का जुर्माना लगाया इस दौरान व्यापारी भाइयों का काफी विरोध रहा विशेष रूप से मामू भांजा रेडियो मार्केट में ।

Loading

Translate »