रावणटीला और सुरेंद्रनगर आस पास के क्षेत्र को जल भराव से मिली राहत

लगभग 4 करोड़ की लागत से बने रावण टीला पंपिंग स्टेशन रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ महापौर प्रशांत सिंघल कोल विधायक अनिल पाराशर एमएलसी मानवेंद्र सिंह नगर आयुक्त अमित आसेरी पार्षद संजय पंडित अनिल सेंगर पुष्पेंद्र सिंह दीपू शर्मा स्नेहा बघेल हरिओम शर्मा सुभाष शर्मा छोटेलाल की मौजूदगी में हुआ।  इस अवसर पर महापौर विधायक एमएलसी ने संयुक्त रूप से सीवर पंपिंग स्टेशन का बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया।

विधायक कोल अनिल पराशर और एमएलसी मानवेन्द्र सिंह  ने संयुक्त रूप से महापौर क्षेत्रीय पार्षद और नगर आयुक्त को इस पंपिंग स्टेशन का   निर्माण कार्य कराने पर बधाई दी।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नवनिर्माण रावण टीला पम्पिंग स्टेशन पर 3 मोटर 50-50 एचपी की स्थापित की गई है बरसात के समय नगला तिकोना विष्णुपुरी एक्सटेंशन जो की 2 फीट नीचे क्षेत्र है बरसात के समय यहां पर पानी भर जाता है इस पानी को इस पंपिंग स्टेशन के लाकर जीटी रोड से जाफरी ड्रेन में पंप आउट किया जाएगा।

महाप्रबंधक जल कुलदीप सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी  एई जल लक्ष्मण सिंह देश दीपक एहसान आदि मौजूद थे।

Loading

Translate »