दिल्ली, आरंभ चैरिटेबल ट्रस्ट भोपाल द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित आलेख लेखन प्रतियोगिता में दिल्ली के शिक्षाविद एवं साहित्यकार नरेन्द्र सिंह नीहार दूसरे स्थान पर रहे हैं। ट्रस्ट की अध्यक्ष कवयित्री अनुपमा अनु श्री के हवाले से दी गई सूचना के अनुसार ” वर्तमान समाज और हमारी भूमिका” विषय पर जून माह में एक आलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें अनेक लेखकों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में पूनम कुमारी (सीकर, राजस्थान)पहले स्थान पर, नरेन्द्र सिंह ” नीहार ” (दिल्ली )दूसरे स्थान पर और भोपाल निवासी,सुधा दुबे और निरुपमा खरे तीसरे स्थान पर रही हैं। सभी विजेताओं को नकद राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समाचार से हिन्दी की गूंज परिवार में खुशी का माहौल है और नरेन्द्र सिंह नीहार को देशभर से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।