बुधवार को महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पार्षद पुष्पेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह निरंजन सिंह साथ पार्षद वार्ड 53 और 41 में नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने की दृष्टिगत अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वर्ण जयंती नगर गोविल गैस मार्ग पर अंडरग्राउंड नाला सफाई की धीमी प्रगति और मानक के अनुरूप कम सफाई कर्मी की उपस्थिति मिलने पर महापौर और नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई मौके पर एसएफआई की क्लास लगाते हुए तेज़ी से इस नाले की सफाई को युद्ध स्तर पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों द्वारा इस रोड पर अवैध अतिक्रमण और जल निकासी में बाधक स्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के अनुरोध पर महापौर और नगर आयुक्त ने मौके पर ही सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम गठित कर अगले 7 दिन तक जोन 2 में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर साथ ही साथ स्वर्ण जयंती नगर में स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए पैमाइश करने के निर्देश दिए।
महापौर और नगर आयुक्त ने वार्ड 41 में नव विस्तारित वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दृष्टिगत वार्ड पार्षद के अनुरोध पर पांच मुख्य मार्ग सड़कों को पहले चरण में बनवाए जाने के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य अभियंता को दिए। महापौर और नगर आयुक्त ने बेगपुर में मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया और मुख्य अभियंता को इसका निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मुख्य अभियंता सुरेश चंद महाप्रबंधक जल कुलदीप सिंह सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह आदि साथ थे।