पंचकूला: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र भाजपा जिला संगठन अपने सभी विभागों विशेषकर आई टी, सोशल मीडिया एवं प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुखों के साथ चुनावी रणनीति तय करने में लगी नज़र आ रही है। भाजपा जिला मुख्यालय “पंचकमल” में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रदेश, जिला, मंडल एवं मोर्चो के मीडिया प्रमुख शामिल रहे, भाजपा मीडिया प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए दीपक शर्मा ने कहा, आज कल विशेषकर चुनावो के दौरान जिस तरह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मो को राजनितिक दलों द्वारा भ्रमित करने वाला नैरेटिव सेट करने हेतु प्रयोग किया जा रहा है, यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है, हाल के लोकसभा चुनाव में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो का विपक्ष द्वारा जिस प्रकार ‘संविधान खतरे में है’ जैसे झूठे एवं भ्रामक खबरे फैला कर दुरुपयोग किया गया यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बिलकुल प्रतिकूल था।
समाज का बड़ा वर्ग इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रसारित ख़बरों पर ज्यादा भरोसा करता रहा है, चुनाव के दौरान अख़बारों में छपने वाले सकारात्मक एवं निष्पक्ष खबरे स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्परा को और मज़बूत करने का काम करती है। हरियाणा की भाजपा सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को लाभ देने का कार्य कर रही है, विगत दस वर्षो में पंचकूला में विकास के अनगिनत कार्य विधायक ज्ञानचंद गुप्ता जी द्वारा करवाए गए है।
बैठकों के क्रम में आज युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं बी एल ए 2 की भी बैठके जिला कार्यालय पर आयोजित की गयी जिसमे जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक जी ने संगठन से जुड़े तमाम विषयों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवं आगामी कार्यक्रमों एवं सांगठनिक कार्यो जैसे मोटर बाइक रैली, नए वोट बनवाने का कार्य, बूथ स्तर पर व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार करने, तिरंगा यात्रा जैसे अन्य कार्यों की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री वीरेंदर राणा, परमजीत कौर, युवा मोर्चा जिला प्रधान नरेंद्र लुबना, महिला मोर्चा जिला प्रधान अनुराधा वर्मा, जिला मीडिया प्रमुख के चन्दन एवं एवं मोर्चो और मंडलों के मीडिया प्रमुख उपस्थित रहे।