सड़क पर आवारा विचरण करने वाले गोवंश के प्रति संवेदनशील नगर आयुक्त विनोद कुमार ने पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को अभियान चलाकर गोवंश को गौशाला में भिजवाने के निर्देश दिए थे। पिछले दो दिन में नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने अभियान चलाकर शहर के प्रमुख चौराहो से 23 गौवंश को पड़कर नगर निगम की कान्हा और नंदी गौशाला में छुड़वाया गया है।