पिछले दिनों शहर की सड़कों पर साफ सफाई जल निकासी का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त विनोद कुमार को सेंटर पॉइंट से स्टेशन रोड पर क्षतिग्रस्त मैनहोल दिखाई दिया जिस पर मौके पर ही उन्होंने नाराजगी जताते हुए जलकल विभाग को शहर के सभी मैनहोल सड़क के लेवल में करने के कड़े निर्देश दिए थे।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि जलकल विभाग ने शहर के ऐसे मैनहोल जो सड़क के लेवल से ऊपर उठे हुए हैं उनकी सूची तैयार की और उनकी मरम्मत का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है।
नगर आयुक्त ने बताया शहर की सड़कों पर क्षतिग्रस्त मैनहोल और सड़क के लेवल से ऊपर उठे मैनहोल दुर्घटना का कारण बनते हैं संबंधित विभाग को इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई किए जाने की निर्देश दिए गए हैं।