वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा – 2022 दो चरणों में हुई संपादित

मिश्रीलाल पंवार

जोधपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सम्पादित हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 62 परीक्षा केन्द्रों पर तथा सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी की परीक्षा में कुल 17 हजार 405 अभ्यर्थियों में से 7 हजार 666 अभ्यर्थी उपस्थित (44.04 प्रतिशत) तथा 9 हजार 739 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षा में कुल 9 हजार 474 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 954 अभ्यर्थी उपस्थित (41.74 प्रतिशत) व 5 हजार 520 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 12 सतर्कता दल तथा पेपर वितरण के लिए 20 उप समन्वयक नियुक्त किये गए।

Loading

Translate »