अलीगढ़ के सभी पार्षद वार्ड में चौमुखी विकास व नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए वचनबद्ध हरदिल अज़ीज़ महापौर प्रशांत सिंघल की एक और बड़ी सौगात शहरवासियों को मिली है। लगभग 1 करोड़ 40 लाख की लागत से उदय सिंह जैन रोड पर 650 मीटर लंबाई की बारहद्वारी से दिल्ली गेट चौराहे तक सी सी सड़क का निर्माण, ₹ 15 लाख की लागत से उदय सिंह जैन रोड स्थित कस्तूरबा गांधी प्राथमिक विद्यालय व ₹ 10 लाख 40 हज़ार की लागत से उदय सिंह जैन रोड स्थित परिषदीय स्कूल 3/40 में महापौर ने अपने वादा अनुसार मिशन कायाकल्प के तहत रंगाई पुताई फर्श मरम्मत फर्श पर टाइल्स व अन्य आवश्यक निर्माण कार्य करवाकर दोनों स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को खूबसूरत सौग़ात दी है वही महापौर ने रघुवीर पुरी पुलिया के पास पुराने जर्जर पब्लिक शौचालय को तुड़वाकर ₹ 9 लाख 80 हज़ार की लागत से 10 सीटर (6 पुरुष/04 महिला) नया शौचालय बनवाकर इस क्षेत्र में पब्लिक शौचालय के रूप में भी स्थानीय लोगों को शौच की सहूलियत उपलब्ध कराने का काम किया है।