ख़राब लाइट व्यवस्था को सुधारने की नगर आयुक्त ने शुरू की कवायद

शहर के मुख्य मार्गो की ख़राब स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में आने वाले दिनों में सुधार होने की किरण दिखाई देने लगी है। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने ग्राउंड लेबल पर नगर निगम की लाइट व्यवस्था में सुधार की कवायद शुरू करते हुए दो टूक शब्दों में प्रभारी स्ट्रीट लाइट अजय राम को 1 हफ्ते में लाइट विभाग की कार्यशैली में सुधार, पुरानी सोडियम लाइट की लिस्ट व हेलोनिक्स की लाइट ठीक नही होने तक इनके भुगतान पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगाने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त ने लाइट विभाग की शिकायतो ओर तेज़ी से एक्शन लेने के लिए आईआईटी से इलेक्ट्रिक प्रशिक्षण छात्रों की सेवाएं लाइनमैन के रूप में लिए जाने के भी निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने प्रभारी लाइट को जनप्रतिनिधियों व पब्लिक की शिकायतों के निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये कहा। 

नगर आयुक्त ने कहा पब्लिक की मूलभूत सुविधाओं में से मार्ग लाइट व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है इस व्यवस्था में सुधार के लिए विभागीय समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को हिदायत दी गयी है एक हफ़्ते बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी।। बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव अधिशासी अभियंता अजय राम आदि मौजूद थे।

Loading

Translate »